सब्सक्राइब करें

Car Sales: जीएसटी कटौती और नवरात्रि का डबल धमाका, पहले ही दिन हुई गाड़ियों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 23 Sep 2025 10:35 AM IST
सार

Car Sales After GST Rate Cut: त्योहारों का मौसम और GST में भारी कटौती, इन दोनों का ऐसा जोरदार मिलन हुआ कि गाड़ियों की बिक्री ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों ने पहले ही दिन हजारों गाड़ियां बेचीं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

विज्ञापन
Maruti Suzuki Hyundai record car sales after gst rate cut and first day of navratri
गाड़ियों की कीमत में आई भारी गिरावट - फोटो : AI
जीएसटी की राहत और नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, दोनों ने मिलकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जान फूंक दी है। त्योहारों का सीन शुरू होते ही, खासकर श्राद्ध के बाद, लोग जमकर खरीदारी करते हैं। इस बार, नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को ही, सरकार ने छोटी कारों और एसयूवी पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया। इस दोहरे फायदे ने खरीदारों को शोरूम तक खींच लाया।
Trending Videos
Maruti Suzuki Hyundai record car sales after gst rate cut and first day of navratri
कार शोरूम - फोटो : AI
कारों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री 
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी को अकेले सोमवार को 80,000 से ज्यादा पूछताछ मिली और लगभग 30,000 गाड़ियां डिलीवर की गईं। वहीं, हुंडई ने भी 11,000 यूनिट्स बेचकर अपनी झोली भर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Hyundai record car sales after gst rate cut and first day of navratri
डिस्काउंट का डबल धमाका - फोटो : Hyundai
डिस्काउंट का डबल धमाका
कार कंपनियां जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दे रही हैं। मारुति और हुंडई जैसी कई कंपनियों ने तो GST कटौती के ऊपर से भी अतिरिक्त छूट देकर ग्राहकों को और भी आकर्षित किया। मारुति ने तो अपनी गाड़ियों पर 1.29 लाख रुपये तक की भारी छूट दी है।

जैसे, Maruti S-Presso अब मारुति की सबसे सस्ती कार बन गई है। इसकी कीमत में 1.29 लाख रुपये की भारी कटौती की गई है और अब 3.50 लाख की शुरूआती कीमत पर बिक रही है। इसी तरह, Mahindra Bolero और Bolero Neo 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं, जबकि Tata Punch और Kia Syros पर भी 1.6 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
Maruti Suzuki Hyundai record car sales after gst rate cut and first day of navratri
ग्रामीण इलाकों में बूम - फोटो : Mahindra
ग्रामीण इलाकों में बूम
त्योहारों का यह समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि उनकी सालाना बिक्री का एक बड़ा हिस्सा इसी दौरान आता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस समय गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि किसानों के पास फसल कटाई के बाद खर्च करने के लिए अधिक पैसा होता है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Hyundai record car sales after gst rate cut and first day of navratri
कार शोरुम पर खरीदारों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
मंदी से मिल सकती है राहत की सांस
पिछले कुछ महीनों से भारतीय यात्री वाहन उद्योग कमजोर बिक्री से जूझ रहा था। इस वित्त वर्ष में बिक्री लगभग सपाट रही, और पहले साल भर की ग्रोथ 1-4% रहने का अनुमान था। लेकिन, GST कटौती के बाद अब यह ग्रोथ रेट 5-7% तक पहुंचने की उम्मीद है। एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी ने भी 2026 के लिए भारत में यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ का अनुमान 4.1% से बढ़ाकर 8.5% कर दिया है। यह सब दिखाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से जल्द ही उबर सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed