{"_id":"68d121b41daa58687c07b293","slug":"eco-friendly-electric-two-wheelers-picking-right-one-for-your-daily-commute-electric-scooter-electric-bike-2025-09-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric Vehicles: शहर में रोजाना सफर के लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैसे चुनें, जानें पूरी डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Vehicles: शहर में रोजाना सफर के लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैसे चुनें, जानें पूरी डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 03:45 PM IST
सार
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और जलवायु परिवर्तन की चिंता के बीच अब लोग ईको-फ्रेंडली दोपहिया वाहनों की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन सही ग्रीन टू-व्हीलर चुनने के लिए सिर्फ कीमत देखना काफी नहीं है। बल्कि कुछ और अहम बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
विज्ञापन
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter
- फोटो : Chetak
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और जलवायु परिवर्तन की चिंता के बीच अब लोग ईको-फ्रेंडली दोपहिया वाहनों की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइब्रिड बाइक तक, ये गाड़ियां न सिर्फ प्रदूषण कम करती हैं बल्कि लंबे समय में पैसों की भी बचत करती हैं। लेकिन सही ग्रीन टू-व्हीलर चुनने के लिए सिर्फ कीमत देखना काफी नहीं है। बल्कि कुछ और अहम बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
Trending Videos
Ultraviolette F77 SuperStreet Electric Motorcycle
- फोटो : Ultraviolette
ग्रीन टू-व्हीलर्स के अलग-अलग प्रकार
ईको-फ्रेंडली टू-व्हीलर्स कई तरह के होते हैं। जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-बाइक और हाइब्रिड मोटरसाइकिल। इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटे-छोटे रोजाना के सफर के लिए बेहतर हैं, वहीं हाइब्रिड मॉडल लंबी दूरी के लिए बेहतर साबित होते हैं। क्योंकि इनमें इंजन और बैटरी दोनों का इस्तेमाल होता है। अपने सफर की जरूरतों के हिसाब से किस्म चुनना सबसे पहला कदम है।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: चीन का ईवी बीमा बाजार मुश्किल में, प्रीमियम बढ़े, फिर भी घाटा जारी, जानें क्या है असल वजह
ईको-फ्रेंडली टू-व्हीलर्स कई तरह के होते हैं। जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-बाइक और हाइब्रिड मोटरसाइकिल। इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटे-छोटे रोजाना के सफर के लिए बेहतर हैं, वहीं हाइब्रिड मॉडल लंबी दूरी के लिए बेहतर साबित होते हैं। क्योंकि इनमें इंजन और बैटरी दोनों का इस्तेमाल होता है। अपने सफर की जरूरतों के हिसाब से किस्म चुनना सबसे पहला कदम है।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: चीन का ईवी बीमा बाजार मुश्किल में, प्रीमियम बढ़े, फिर भी घाटा जारी, जानें क्या है असल वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Bike (प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : FREEPIK
बैटरी लाइफ और चार्जिंग सुविधा
ग्रीन टू-व्हीलर चुनते समय सबसे जरूरी चीज है बैटरी। ऐसी गाड़ी लें जिसमें लंबी चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन हो। कुछ मॉडल्स में पोर्टेबल बैटरी भी मिलती है, जिसे घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह भी देख लें कि आपके इलाके में चार्जिंग स्टेशन कितनी आसानी से उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: जीएसटी कटौती के बाद ₹1.64 लाख तक सस्ती हुईं ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स
ग्रीन टू-व्हीलर चुनते समय सबसे जरूरी चीज है बैटरी। ऐसी गाड़ी लें जिसमें लंबी चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन हो। कुछ मॉडल्स में पोर्टेबल बैटरी भी मिलती है, जिसे घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह भी देख लें कि आपके इलाके में चार्जिंग स्टेशन कितनी आसानी से उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: जीएसटी कटौती के बाद ₹1.64 लाख तक सस्ती हुईं ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स
Ultraviolette F77 SuperStreet Electric Motorcycle
- फोटो : Ultraviolette
रेंज यानी एक चार्ज में दूरी
हर इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक तय रेंज होती है यानी एक बार चार्ज करने पर कितनी दूर जा सकती है। शहर में रोजाना सफर के लिए 70 से 100 किलोमीटर की रेंज वाली गाड़ियां काफी हैं। लेकिन अगर आपको लंबा सफर करना पड़ता है, तो ज्यादा रेंज वाले मॉडल ही चुनें।
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी कीमत नए एपल आईफोन 17 Pro Max से भी है कम, जानें फीचर्स और डिटेल्स
हर इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक तय रेंज होती है यानी एक बार चार्ज करने पर कितनी दूर जा सकती है। शहर में रोजाना सफर के लिए 70 से 100 किलोमीटर की रेंज वाली गाड़ियां काफी हैं। लेकिन अगर आपको लंबा सफर करना पड़ता है, तो ज्यादा रेंज वाले मॉडल ही चुनें।
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी कीमत नए एपल आईफोन 17 Pro Max से भी है कम, जानें फीचर्स और डिटेल्स
विज्ञापन
Revolt Electric Bike
- फोटो : Revolt Motors
कीमत और सरकारी लाभ
शुरुआत में ईको-फ्रेंडली गाड़ियां थोड़ी महंगी लग सकती हैं, लेकिन ये पेट्रोल और मेंटेनेंस पर अच्छे खासे पैसे बचा देती हैं। सरकार भी कई बार सब्सिडी, टैक्स में छूट और डिस्काउंट देती है। जिससे कीमत और भी कम हो जाती है। खरीदने से पहले इन स्कीम की जानकारी जरूर लें।
यह भी पढ़ें - Vehicle Recall: अमेरिका में गाड़ियों की बड़ी रिकॉल, टोयोटा, ह्यूंदै और जीप ने लाखों गाड़ियां मंगाईं वापस
शुरुआत में ईको-फ्रेंडली गाड़ियां थोड़ी महंगी लग सकती हैं, लेकिन ये पेट्रोल और मेंटेनेंस पर अच्छे खासे पैसे बचा देती हैं। सरकार भी कई बार सब्सिडी, टैक्स में छूट और डिस्काउंट देती है। जिससे कीमत और भी कम हो जाती है। खरीदने से पहले इन स्कीम की जानकारी जरूर लें।
यह भी पढ़ें - Vehicle Recall: अमेरिका में गाड़ियों की बड़ी रिकॉल, टोयोटा, ह्यूंदै और जीप ने लाखों गाड़ियां मंगाईं वापस