सब्सक्राइब करें

Helmet Cleaning: हेलमेट को सही तरीके से कैसे करें साफ? जानिए आसान टिप्स, बदबू भी हो जाएगी दूर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 22 Sep 2025 02:52 PM IST
सार

Helmet Cleaning Tips: हेलमेट का इस्तेमाल सिर्फ सुरक्षा से ही नहीं, बल्कि सेहत से भी जुड़ा है। गंदगी और पसीने से इसमें बैक्टीरिया और बदबू पनपते हैं। जानिए आसान और असरदार तरीके, जिससे आपका हेलमेट हमेशा साफ-सुथरा और नया जैसा बना रहेगा।

विज्ञापन
tips for cleaning helmet and removing bad odor
हेलमेट - फोटो : Adobe stock
हेलमेट बाइक सवार की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी सेहत से भी सीधा जुड़ा होता है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर इसमें पसीने, धूल और गंदगी की परत जमने लगती है, जिससे दुर्गंध और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। अगर इसे नियमित रूप से साफ न किया जाए तो हेलमेट से बदबू आने लगती है और यह त्वचा की समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इसलिए हेलमेट की सफाई को हल्के में लेना आपकी सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Trending Videos
tips for cleaning helmet and removing bad odor
बाहरी सतह की देखभाल - फोटो : Adobe Stock
बाहरी सतह की देखभाल
हेलमेट की बाहरी सतह पर धूल और मिट्टी सबसे पहले जमती है। इसकी सफाई के लिए मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से पोंछना सबसे आसान तरीका है। अगर गंदगी जिद्दी हो तो माइल्ड शैंपू या साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी तरह के हार्श केमिकल्स या मजबूत डिटर्जेंट का उपयोग न किया जाए, क्योंकि इससे हेलमेट का रंग और फिनिशिंग खराब हो सकती है। सफाई के बाद इसे सूखे कपड़े से पोंछें और सीधी धूप में रखने के बजाय हवादार जगह पर सुखाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
tips for cleaning helmet and removing bad odor
हेलमेट - फोटो : Amarujala
वाइजर की सफाई
हेलमेट का वाइज़र सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है, क्योंकि यह सीधे आपके देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। वाइज़र को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि उस पर खरोंच न पड़े। इसे गुनगुने पानी की हल्की स्प्रे से धोकर धीरे-धीरे पोंछा जा सकता है। बाजार में मिलने वाले एंटी-फॉग स्प्रे का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे ठंड या बारिश में वाइज़र पर धुंध न जमे और सफर के दौरान विज़िबिलिटी बनी रहे।
tips for cleaning helmet and removing bad odor
फुल फेस हेलमेट - फोटो : एआई
अंदरूनी पैड और लाइनिंग
हेलमेट का अंदरूनी हिस्सा यानी पैड और लाइनिंग सबसे ज्यादा गंदा होता है, क्योंकि यहां पसीना और धूल आसानी से जमते हैं। अगर हेलमेट में रिमूवेबल लाइनिंग है तो इसे निकालकर हल्के शैंपू या डिटर्जेंट से धोया जा सकता है। धोने के बाद इसे धूप में सीधे सुखाने की बजाय छांव में सुखाना बेहतर होता है, ताकि फोम और फैब्रिक खराब न हों। वहीं जिन हेलमेट्स में फिक्स्ड लाइनिंग होती है, उनकी सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर या ब्रश का सहारा लिया जा सकता है।
विज्ञापन
tips for cleaning helmet and removing bad odor
बदबू हटाने के उपाय - फोटो : Adobe Stock
बदबू हटाने के उपाय
लंबे इस्तेमाल के बाद हेलमेट से बदबू आना आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए हेलमेट को हवादार जगह पर रखना जरूरी है। बदबू को कम करने के लिए अंदरूनी हिस्से में बेकिंग सोडा छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं और फिर ब्रश कर सकते हैं। बाजार में हेलमेट के लिए खास डिओडोराइज़र और सैनिटाइजर भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करने से दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed