सब्सक्राइब करें

Maruti Suzuki Jimny: मारुति जिम्नी को मिली 30 हजार से ज्यादा बुकिंग, अगले महीने होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 22 May 2023 05:16 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny SUV receives over 30000 bookings maruti suzuki jimny 5 door specifications
Maruti Suzuki Jimny 5 Door in Auto Expo 2023 - फोटो : For Reference Only
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल Jimny (जिम्नी) एसयूवी को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी जून के पहले हफ्ते में बाजार में दस्तक देगी। नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी का इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में ग्लोबल डेब्यू किया गया था, जिसके तुरंत बाद इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि कीमत के एलान से पहले ही इस एसयूवी के लिए ग्राहकों से काफी मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई है। इसकी डिलीवरी अगले महीने लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
Maruti Suzuki Jimny SUV receives over 30000 bookings maruti suzuki jimny 5 door specifications
Maruti Suzuki Jimny 5 Door - फोटो : Maruti Suzuki
वैरिएंट्स
मारुति सुजुकी जिम्नी दो ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध होगी- जेटा और अल्फा। Zeta मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि Alpha ट्रिम में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। पहली प्रोडक्शन-स्पेक Maruti Suzuki Jimny को हाल ही में असेंबली लाइन से रोल-आउट किया गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद, कंपनी की नेक्सा रिटेल चेन के जरिए बेची जाएगी। नेक्सा में ग्रैंड विटारा और हाल ही में लॉन्च हुई फ्रोंक्स जैसे अन्य एसयूवी भी बेची जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny SUV receives over 30000 bookings maruti suzuki jimny 5 door specifications
Maruti Suzuki Jimny 5 Door - फोटो : Maruti Suzuki
साइज
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का व्हीलबेस 3-डोर वर्जन के मुकाबले ज्यादा लंबा है। दरवाजों को बढ़ाने से यह मॉडल ज्यादा प्रैक्टिकल बना जाता है, जिसमें दूसरी पंक्ति का बेहतर इस्तेमाल होता है और थोड़ा बड़ा बूट स्पेस मिलता है। लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित Maruti Suzuki Jimny SUV की लंबाई 3,985 mm, चौड़ाई 1,645 mm और ऊंचाई 1,720 mm है। एसयूवी का व्हीलबेस 2,590 मिमी है और यह 210 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इसमें 208 लीटर का बूट स्टोरेज मिलता है। एसयूवी में 15 इंच के पहिये मिलते हैं जिसमें स्टील और अलॉय का विकल्प उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Jimny SUV receives over 30000 bookings maruti suzuki jimny 5 door specifications
Maruti Suzuki Jimny 5 Door - फोटो : Maruti Suzuki
इंजन पावर और गियरबॉक्स
Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी में एक 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 bhp का पीक पावर और 134 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट मिलती है। यह मॉडल सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम के साथ मैनुअल ट्रांसफर और लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ आएगा। ऑलग्रिप प्रो 4X4 टेक्नोलॉजी इस एसयूवी को ऑफ-रोड चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाती है। 
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny SUV receives over 30000 bookings maruti suzuki jimny 5 door specifications
Maruti Suzuki Jimny 5 Door - फोटो : For Reference Only
कलर ऑप्शन और कीमत
मारुति सुजुकी जिम्नी 7 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इनमें पांच मोनो-कलर टोन और दो डुअल-टोन थीम शामिल हैं। डुअल-टोन थीम ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड हैं। एसयूवी के लिए सिंगल-टोन कलर ऑप्शन हैं - पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लूश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे और सिजलिंग रेड। वैरिएंट्स के आधार पर इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed