सब्सक्राइब करें

Maruti Suzuki Recall: मारुति के इस मॉडल में आई खराबी, नहीं चलाने की दी सलाह, कहीं आपकी कार पर तो नहीं हुआ असर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 24 Aug 2022 01:27 PM IST
विज्ञापन
maruti suzuki recalls cars maruti suzuki recalls vehicles maruti suzuki recall news in hindi
Maruti Suzuki Dzire - फोटो : For Reference Only
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी Dzire S Tour (डिजायर एस टूर) सेडान को वापस मंगाने (रिकॉल) का एलान किया है। कार में एयरबैग यूनिट्स में खराबी के कारण कार निर्माता डिजायर टूर एस सेडान की 166 यूनिट्स को वापस मंगा रही है। मारुति सुजुकी ने कहा कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने की जरूरत है। रिकॉल से प्रभावित यूनिट्स में नए एयरबैग लगाने का खर्च कार निर्माता वहन करेगी। मारुति सुजुकी द्वारा वापस बुलाए गए सेडान का निर्माण इस महीने की शुरुआत में 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया गया था। 
Trending Videos
maruti suzuki recalls cars maruti suzuki recalls vehicles maruti suzuki recall news in hindi
Maruti Suzuki Dzire Tour S - फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में एक बयान जारी किया, जिसमें रिकॉल और इसके पीछे के कारण की पुष्टि की गई। कार निर्माता ने कहा कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने के लिए रिकॉल जरूरी हो गया था क्योंकि उन्में संभावित खराबी होने का संदेह है। मारुति सुजुकी ने कहा कि अगर भविष्य में इसे ठीक नहीं किया गया तो यह खराबी भविष्य में एयरबैग खुलने के दौरान खराब हो सकती थी। मारुति सुजुकी ने कहा, "संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वे वाहन न चलाएं और न ही इसका इस्तेमाल करें।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
maruti suzuki recalls cars maruti suzuki recalls vehicles maruti suzuki recall news in hindi
BS6 Maruti Suzuki Dzire Tour S CNG - फोटो : Social Media
मारुति सुजुकी प्रभावित वाहनों के मालिकों को सूचित करेगी। खराबी वाले एयरबैग कंट्रोल यूनिट को रिप्लेस करने के लिए ग्राहकों से  मारुति सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप द्वारा संपर्क किया जाएगा। मारुति सुजुकी ने यह भी कहा, "ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर 'Imp कस्टमर इंफो' सेक्शन में भी जा सकते हैं और अपने वाहन का चेसिस नंबर (एमए3 के बाद 14 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर) भर सकते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके वाहन को इस संबंध में ध्यान देने की जरूरत है या नहीं। चेसिस नंबर वाहन की आईडी प्लेट पर अंकित होता है और वाहन चालान/पंजीकरण दस्तावेजों में भी इसका उल्लेख होता है।" 
maruti suzuki recalls cars maruti suzuki recalls vehicles maruti suzuki recall news in hindi
Maruti Suzuki Dzire Tour S - फोटो : Maruti Suzuki
भारत में Maruti Suzuki Dzire S Tour (मारुति सुजुकी डिजायर एस टूर) की कीमत 6.05 लाख रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। डिजायर एस टूर तीन वैरिएंट्स में पेश की जाती है और इसका एक सीएनजी वर्जन भी आता है। इस सेडान कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन अधिकतम 82 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed