{"_id":"646cad99fadc2940ce055e89","slug":"maruti-suzuki-reveals-engine-specifications-mileage-features-of-5-door-maruti-jimny-suv-2023-05-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी सात जून को होगी लॉन्च, माइलेज का पहले ही हुआ खुलासा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी सात जून को होगी लॉन्च, माइलेज का पहले ही हुआ खुलासा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 May 2023 05:42 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) जाहिर तौर पर इस साल की बहुप्रतीक्षित न्यू कार लॉन्च में से एक है। यह लाइफस्टाइल, ऑफ-रोड एसयूवी जून 2023 के पहले हफ्ते में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति जिम्नी 7 जून को लॉन्च होने वाली है। इसके बाजार में लॉन्च से पहले कार निर्माता ने इसके फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा किया है। नई 5-डोर मारुति जिम्नी को पावर देने वाला 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन और माइलेज
यह इंजन, जो आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, 6,000rpm पर 105bhp का पीक पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, पेट्रोल इंजन क्रमशः 16.94 किमी और 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है। मारुति जिम्नी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड का ऑलग्रिप प्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है और तीन मोड्स के साथ लो रेंज गियरबॉक्स - 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो मिलता है।
यह इंजन, जो आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, 6,000rpm पर 105bhp का पीक पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, पेट्रोल इंजन क्रमशः 16.94 किमी और 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है। मारुति जिम्नी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड का ऑलग्रिप प्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है और तीन मोड्स के साथ लो रेंज गियरबॉक्स - 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
- फोटो : Maruti Suzuki
फीचर्स
जिम्नी मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स, जीटा और अल्फा में पेश किया जाएगा। अल्फा ट्रिम में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील और बॉडी- रंगीन दरवाजे के हैंडल। जिम्नी एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं।
जिम्नी मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स, जीटा और अल्फा में पेश किया जाएगा। अल्फा ट्रिम में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील और बॉडी- रंगीन दरवाजे के हैंडल। जिम्नी एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं।
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Auto Expo 2023
- फोटो : For Reference Only
इस वैरिएंट और कलर की मांग ज्यादा
Maruti Jimny 5-डोर ऑटोमैटिक, जिसकी काफी डिमांड है, के लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। इसके मैनुअल वैरिएंट में 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। रंगों के मामले में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, काइनेटिक येलो और ब्लूइश ब्लैक खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
Maruti Jimny 5-डोर ऑटोमैटिक, जिसकी काफी डिमांड है, के लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। इसके मैनुअल वैरिएंट में 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। रंगों के मामले में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, काइनेटिक येलो और ब्लूइश ब्लैक खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
- फोटो : Maruti Suzuki
उत्पादन लक्ष्य
कंपनी का लक्ष्य घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए वार्षिक आधार पर जिम्नी की 1 लाख यूनिट का उत्पादन करना है। घरेलू बाजार के लिए हर महीने लगभग 7,000 यूनिट्स आवंटित की जाएंगी।
कंपनी का लक्ष्य घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए वार्षिक आधार पर जिम्नी की 1 लाख यूनिट का उत्पादन करना है। घरेलू बाजार के लिए हर महीने लगभग 7,000 यूनिट्स आवंटित की जाएंगी।