{"_id":"63aeef76b71ab07b11249c6d","slug":"maruti-suzuki-s-presso-xtra-edition-unveiled-to-launch-soon-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki S-Presso Xtra Edition: मारुति सुजुकी ने पेश किया एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन, मिली नई एक्सेसरीज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki S-Presso Xtra Edition: मारुति सुजुकी ने पेश किया एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन, मिली नई एक्सेसरीज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 30 Dec 2022 07:32 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki S Presso Xtra Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए S-Presso Xtra (एस-प्रेसो एक्स्ट्रा) एडिशन को पेश किया है। कंपनी इसकी कीमतों का एलान जल्द करेगी। नई Maruti Suzuki S-Presso Xtra Edition (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन) हैचबैक ज्यादा दमदार लुक और नई एक्सेसरीज के साथ आती है और ऐसा लगता है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ (वीएक्सआई+) वैरिएंट पर आधारित है।
Trending Videos
Maruti Suzuki S Presso Xtra Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में कुछ 'एक्सट्रा' मिलता है। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, ग्रिल पर क्रोम गार्निश, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग, डोर क्लैडिंग के साथ-साथ रंगीन इंटीरियर एक्सेंट शामिल हैं। कॉस्मेटिक अपग्रेड का मकसद एस-प्रेसो को और ज्यादा आकर्षक लुक देना है। और संभावित एक्सेसरीज डीलर लेवल पर फिट किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki S Presso Xtra Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
केबिन में व्हाइट पाइपिंग और सिलाई के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल पर कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट, डोर पैड के साथ-साथ एसी वेंट के रूप में बारीक अपडेट मिलता है। एक्स्ट्रा एडिशन पैकेज के हिस्से के रूप में नए फ्लोर मैट भी मिलते हैं।
Maruti Suzuki S Presso Xtra Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन और पावर
कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 65 bhp और 89 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। S-Presso ज्यादा माइलेज का वादा करती है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.76 किमी प्रति लीटर और AMT वर्जन 25.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है।
सेफ्टी
हालांकि सुरक्षा की बात करें तो यह कार अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। एस-प्रेसो ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट नतीजों के लेटेस्ट दौर में सिर्फ एक स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की।
कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 65 bhp और 89 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। S-Presso ज्यादा माइलेज का वादा करती है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.76 किमी प्रति लीटर और AMT वर्जन 25.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है।
सेफ्टी
हालांकि सुरक्षा की बात करें तो यह कार अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। एस-प्रेसो ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट नतीजों के लेटेस्ट दौर में सिर्फ एक स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की।
विज्ञापन
Maruti Suzuki S Presso Xtra Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
कीमत
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत बेस स्टैंडर्ड एमटी ट्रिम के लिए 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो VXI (O) AMT के लिए 5.65 लाख रुपये तक जाती है। S-Presso VXI+ वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नए S-Presso Xtra Edition की कीमत मौजूदा प्राइस रेंज से ज्यादा होना तय है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने पहले ही एलान किया है कि अगले साल से अपनी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत बेस स्टैंडर्ड एमटी ट्रिम के लिए 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो VXI (O) AMT के लिए 5.65 लाख रुपये तक जाती है। S-Presso VXI+ वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नए S-Presso Xtra Edition की कीमत मौजूदा प्राइस रेंज से ज्यादा होना तय है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने पहले ही एलान किया है कि अगले साल से अपनी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।