{"_id":"61e031349e6f4525af21c9c8","slug":"mercedes-eqs-electric-car-confirm-launch-in-2022-mercedes-benz-eqs-all-electric-luxury-sedan-mercedes-eqs-electric-vehicle-mercedes-benz-eqs-saftey-rating","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mercedes EQS EV: मर्सिडीज का एलान - भारत में करेगी ईक्यूएस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन, जल्द होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes EQS EV: मर्सिडीज का एलान - भारत में करेगी ईक्यूएस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन, जल्द होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 13 Jan 2022 07:33 PM IST
सार
मर्सिडीज बेंज ने पुष्टि की है कि वह महाराष्ट्र के चाकन में अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में अपनी आगामी EQS लग्जरी ईवी सेडान की स्थानीय रूप से असेंबली करेगी।
विज्ञापन
Mercedes Benz EQS
- फोटो : Mercedes Benz
Mercedes EQS (मर्सिडीज ईक्यूएस) भारत में Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। Mercedes EQS EV को साल 2022 की आखिरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। मर्सिडीज बेंज ने पुष्टि की है कि वह महाराष्ट्र के चाकन में अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में अपनी आगामी EQS लग्जरी ईवी सेडान की स्थानीय रूप से असेंबली करेगी। खास बात यह है कि मर्सिडीज ईक्यूएस देश में पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसका उत्पादन स्थानीय रूप से किया जा रहा है। जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी का मकसद इसकी कीमत को कम रखना है।
Trending Videos
Mercedes Benz EQS
- फोटो : Mercedes Benz
इसलिए ला रही है इलेक्ट्रिक सेडान
2020 के आखिर में EQC लॉन्च होने पर मर्सिडीज ने भारत में लग्जरी कार स्पेस में पहली बार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह कई कारकों में से एक है, जिसने कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान लाने के फैसले को प्रेरित किया है। इस कार का पिछले साल ही ग्लोबल डेब्यू किया गया था।
EQC को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित
EQS को लॉन्च करना और स्थानीय रूप से इसका यहां उत्पादन करना, कई तरह से देश में Mercecdes की ओर से एक साहसिक बयान है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया में बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष संतोष अय्यर का कहना है, "हमें (ईवी) बाजार को चलाना है। जब हम EQC लाए तो हमसे पूछा गया कि क्या भारत इसके लिए तैयार है। उत्पाद ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए अब सवाल था यहां से 'आगे क्या'। इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान की पेशकश में EQS सबसे अच्छा है और हम हमेशा स्पष्ट थे कि हम इसे यहां खरीदारों को पेश करना चाहते हैं।"
कंपनी का कहना है कि अन्य ऑटो निर्माताओं को इस स्तर तक ऊपर उठना होगा, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एस-क्लास है। इस कार में कुछ बेहद जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जानें नई Mercedes EQS कार की खास बातें।
2020 के आखिर में EQC लॉन्च होने पर मर्सिडीज ने भारत में लग्जरी कार स्पेस में पहली बार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह कई कारकों में से एक है, जिसने कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान लाने के फैसले को प्रेरित किया है। इस कार का पिछले साल ही ग्लोबल डेब्यू किया गया था।
EQC को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित
EQS को लॉन्च करना और स्थानीय रूप से इसका यहां उत्पादन करना, कई तरह से देश में Mercecdes की ओर से एक साहसिक बयान है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया में बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष संतोष अय्यर का कहना है, "हमें (ईवी) बाजार को चलाना है। जब हम EQC लाए तो हमसे पूछा गया कि क्या भारत इसके लिए तैयार है। उत्पाद ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए अब सवाल था यहां से 'आगे क्या'। इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान की पेशकश में EQS सबसे अच्छा है और हम हमेशा स्पष्ट थे कि हम इसे यहां खरीदारों को पेश करना चाहते हैं।"
कंपनी का कहना है कि अन्य ऑटो निर्माताओं को इस स्तर तक ऊपर उठना होगा, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एस-क्लास है। इस कार में कुछ बेहद जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जानें नई Mercedes EQS कार की खास बातें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mercedes Benz EQS
- फोटो : Mercedes Benz
इंजन पावर और स्पीड
EQS में दो बैटरी पैक - 90 kWh या हाई-परफॉर्मेंस 107.8 kWh का विकल्प मिलता है। दूसरा बैटरी ऑप्शन अधिकांश अन्य बैटरी की तुलना में ज्यादा एडवांस होने का दावा करती है और इसमें लगभग 9 kWh के 12 मॉड्यूल हैं। मर्सिडीज दावा कर रही है कि EQS आदर्श परिस्थितियों में और उचित ड्राइविंग स्किल्स के साथ ड्राइव करने पर एक बार फुल चार्जिंग में लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार वजह 2.5 टन है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
EQS में दो बैटरी पैक - 90 kWh या हाई-परफॉर्मेंस 107.8 kWh का विकल्प मिलता है। दूसरा बैटरी ऑप्शन अधिकांश अन्य बैटरी की तुलना में ज्यादा एडवांस होने का दावा करती है और इसमें लगभग 9 kWh के 12 मॉड्यूल हैं। मर्सिडीज दावा कर रही है कि EQS आदर्श परिस्थितियों में और उचित ड्राइविंग स्किल्स के साथ ड्राइव करने पर एक बार फुल चार्जिंग में लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार वजह 2.5 टन है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
Mercedes Benz EQS
- फोटो : Mercedes Benz
55-इंच का स्क्रीन
Mercedes EQS के डैशबोर्ड पर एक विशाल स्क्रीन मिलता है जो कार के एक तरफ से दूसरी तरफ तक फैली हुई है। इस स्क्रीन का नाम MBUX हाइपरस्क्रीन है जो 55 इंच लंबी है। यह दुनिया में सामान्य तौर पर बिकने वाले टेलीविजन सेट से भी बड़ी है। इसमें 17.7 इंच का एक केंद्रीय स्क्रीन है। इसके साथ ही ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3 इंच डिजिटल डिस्प्ले हैं। इसमें फिल्म देखने का आंनद भी उठाया जा सकता है।
Mercedes EQS के डैशबोर्ड पर एक विशाल स्क्रीन मिलता है जो कार के एक तरफ से दूसरी तरफ तक फैली हुई है। इस स्क्रीन का नाम MBUX हाइपरस्क्रीन है जो 55 इंच लंबी है। यह दुनिया में सामान्य तौर पर बिकने वाले टेलीविजन सेट से भी बड़ी है। इसमें 17.7 इंच का एक केंद्रीय स्क्रीन है। इसके साथ ही ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3 इंच डिजिटल डिस्प्ले हैं। इसमें फिल्म देखने का आंनद भी उठाया जा सकता है।
विज्ञापन
Mercedes Benz EQS
- फोटो : Mercedes Benz
कार में लगा सुपर कंप्यूटर!
कंपनी के मुताबिक EQS एक सुपर कंप्यूटर जितनी पावरफुल है, और यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर है। इस कार में कंप्यूटिंग के काम के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू और 24 जीबी रैम दिया गया है। इसके अलावा, EQS के चारों ओर बहुत सारे सेंसर लगाए गए हैं जो चालक की सहायता के लिए बहुत तरह के डेटा भेजेंगे और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की मदद करेंगे।
कंपनी के मुताबिक EQS एक सुपर कंप्यूटर जितनी पावरफुल है, और यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर है। इस कार में कंप्यूटिंग के काम के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू और 24 जीबी रैम दिया गया है। इसके अलावा, EQS के चारों ओर बहुत सारे सेंसर लगाए गए हैं जो चालक की सहायता के लिए बहुत तरह के डेटा भेजेंगे और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की मदद करेंगे।