
{"_id":"616d7bc3e98e6b6da207bfda","slug":"mg-astor-savvy-trim-launched-in-india-cheapest-car-with-level-2-adas-mg-astor-suv-price-features-specifications-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Astor Savvy: एमजी एस्टर का नया वेरिएंट लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर वाली सबसे सस्ती कार, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Astor Savvy: एमजी एस्टर का नया वेरिएंट लॉन्च, लेवल-2 ADAS फीचर वाली सबसे सस्ती कार, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM IST
विज्ञापन

MG Astor
- फोटो : MG Motor
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने कुछ ही दिनों पहले देश में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) लॉन्च की थी। MG Astor की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये के बीच रखी गई है। हालांकि, यहां एक खास बात थी। कंपनी ने कहा था कि लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टॉप-स्पेक Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया था। अब, एमजी मोटर इंडिया ने Astor का एक नया टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें लेवल-2 ADAS स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। नए MG Astor Savvy वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.78 लाख रुपये से शुरू होती है।

Trending Videos

MG Astor Exterior
- फोटो : MG
कितनी है कीमत
नई 1.5-लीटर पेट्रोल CVT Savvy वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल AT Savvy वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है। दोनों कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं। कार के नए टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट की कीमत इसके सेकेंड-टॉप Sharp वेरिएंट से 80,000 रुपये ज्यादा है। इस ज्यादा कीमत के साथ, Savvy वेरिएंट में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS मिलता है।
नई 1.5-लीटर पेट्रोल CVT Savvy वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल AT Savvy वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है। दोनों कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं। कार के नए टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट की कीमत इसके सेकेंड-टॉप Sharp वेरिएंट से 80,000 रुपये ज्यादा है। इस ज्यादा कीमत के साथ, Savvy वेरिएंट में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Astor Interior
- फोटो : MG
एसयूवी के नॉन-टर्बो वर्जन की कीमत 9.78 लाख रुपये से 14.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि टर्बो वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तय की गई है। नई एस्टर एसयूवी प्रीमियम और फीचर लोडेड केबिन के साथ आती है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ एक अपमार्केट केबिन दिया गया है। एसयूवी में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश एल्युमिनियम एक्सेंट, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए जियो ई-सिम के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक डिजिटल चाबी मिलती है जिसे वाहन मालिक अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकता है। इस एसयूवी में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर के पास यूएसबी प्लग-इन मिलता है।

MG Astor AI
- फोटो : MG
सेफ्टी फीचर्स
एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी।
एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी।
विज्ञापन

MG Astor Launch
- फोटो : Amar Ujala
AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस
एसयूवी में पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है जो एक पर्सनल एआई एसिस्टेंट के साथ एक अद्वितीय वॉयस एक्सपीरियंस के साथ आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आवाज पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक की हो सकती है। एमजी एस्टर में पहली बार पर्सनल असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है, जो आपके कई सवालों का जवाब देगा। एस्टर में यह फीचर उसके डेशबोर्ड पर मिलेगा। इसमें यूजर के साथ मानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने के अलावा बातचीत करने की भी क्षमता होगा। इस फीचर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह इंसानी व्यवहार को न सिर्फ समझ सकता है बल्कि उसके मुताबिक प्रतिक्रिया भी दे सकता है। यह न केवल न्यूज पढ़ सकता है बल्कि यूजर को चुटकुले भी सुना सकता है। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडजस्ट करने और यहां तक कि नेविगेशन के इस्तेमाल जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करता है।
एसयूवी में पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है जो एक पर्सनल एआई एसिस्टेंट के साथ एक अद्वितीय वॉयस एक्सपीरियंस के साथ आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आवाज पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक की हो सकती है। एमजी एस्टर में पहली बार पर्सनल असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है, जो आपके कई सवालों का जवाब देगा। एस्टर में यह फीचर उसके डेशबोर्ड पर मिलेगा। इसमें यूजर के साथ मानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने के अलावा बातचीत करने की भी क्षमता होगा। इस फीचर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह इंसानी व्यवहार को न सिर्फ समझ सकता है बल्कि उसके मुताबिक प्रतिक्रिया भी दे सकता है। यह न केवल न्यूज पढ़ सकता है बल्कि यूजर को चुटकुले भी सुना सकता है। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडजस्ट करने और यहां तक कि नेविगेशन के इस्तेमाल जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करता है।