सब्सक्राइब करें

Tata Punch SUV: टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 18 Oct 2021 03:23 PM IST
विज्ञापन
Tata Punch SUV Car Launch Today in India Know Price Specification Features in Hindi Tata Punch SUV launched in India tata punch price in india tata punch features specification
Mr. Rajendra Petkar, President & CTO, Tata Motors and Mr. Shailesh Chandra, President - PVBU, Tata Motors at Tata Punch Launch Event - फोटो : Tata Motors
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी बहुप्रतीक्षित 'माइक्रो एसयूवी' Tata Punch (टाटा पंच) को आधिकारिक तौर भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा पंच एसयूवी सबसे सस्ती होने के साथ ही सबसे सुरक्षित कार भी बन गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Tata Punch एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है। जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें इंट्रोडक्ट्ररी हैं, यानी कंपनी बाद में कार की कीमत बढ़ा सकती है। Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच एक ऐसे डिजाइन के साथ उतारी गई है जो कंपनी की अन्य एसयूवी जैसे कि Safari (सफारी), Harrier (हैरियर) से प्रेरित है। हालांकि, कंपनी ने इस नई एसूयवी में कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए हैं, जो इसे दूसरी कारों से अलग बनाती है।
loader


बुकिंग चालू है
कंपनी ने Tata Punch की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे बुक कर सकते हैं। संभावित ग्राहक टाटा मोटर्स की डीलरशिप के साथ-साथ कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। 
Trending Videos
Tata Punch SUV Car Launch Today in India Know Price Specification Features in Hindi Tata Punch SUV launched in India tata punch price in india tata punch features specification
टाटा पंच एसयूवी कार - फोटो : Tata Motors
वेरिएंट्स और कीमत
टाटा पंच को अपने ग्राहकों की विविध जीवन शैली को पूरा करने के लिए 4 वेरिएंट्स - Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लॉन्च किया है। इसमें प्योर बेस वेरिएंट होगा, जबकि क्रिएटिव टॉप वेरिएंट होगा। Accomplished, Adventure और Creative वेरिएंट्स दोनों मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। टाटा पंच के बेस वेरिएंट Pure (प्योर) की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है। Adventure वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है। जबकि Accomplished वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट Creative (क्रिएटिव) की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। ग्राहक अपनी लाइफस्टाइक के मुताबिक इसे Rhythm (रिदम) और Dazzle (डैजल) कस्टमाइजेशन पैक के साथ इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Punch SUV Car Launch Today in India Know Price Specification Features in Hindi Tata Punch SUV launched in India tata punch price in india tata punch features specification
टाटा पंच एसयूवी कार - फोटो : Tata Motors
कलर ऑप्शन
इसके अलावा ग्राहक अपने पसंदीदा पंच को 7 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। जिसमें ऑर्कस व्हाइट, एटॉमिक ऑरेंज, डेटोना ग्रे, मीटियोर ब्रॉन्ज, कैलिप्सो रेड, ट्रॉपिकल मिस्ट और टॉरनेडो ब्लू शामिल हैं। पंच डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में भी आएगा जो सिर्फ टॉप-एंड क्रिएटिव ट्रिम में ही मिलेगी। 
Tata Punch SUV Car Launch Today in India Know Price Specification Features in Hindi Tata Punch SUV launched in India tata punch price in india tata punch features specification
टाटा पंच एसयूवी कार - फोटो : Tata Motors
लुक और डिजाइन
भारत, यूके और इटली में स्थित टाटा मोटर्स के डिजाइन स्टूडियो ने मिलकर इस कार को तैयार किया है। जिससे एक बिल्कुल नई श्रेणी - सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, तैयार की जा सके, जो ग्राहक की जरूरतों के मुताबिक हो, यानी साइज में छोटी लेकिन स्पेस के लिहाज से एक बड़ी एसयूवी।  कंपनी ने टाटा पंच को ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया है। वहीं इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। 
विज्ञापन
Tata Punch SUV Car Launch Today in India Know Price Specification Features in Hindi Tata Punch SUV launched in India tata punch price in india tata punch features specification
टाटा पंच एसयूवी कार - फोटो : Tata Motors
टाटा पंच को एक ऐसे डिजाइन के साथ उतारा गया है जो काफी मस्क्यूलर है और लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। टाटा की यह एसयूवी काफी कॉम्पैक्ट है और सड़क पर इसकी मौजूदगी काफी जबरदस्त है। इसमें स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्लीक और हाई पोजीशन LED DRLs, सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन के साथ दिखाई देती है। LED DRLs हेडलैंप क्लस्टर के ऊपर दिए गए हैं। कार के फ्रंट में नीचे की तरफ एक बड़ी काली ग्रिल है जिसमें खास मेश डिजाइन दी गई है। इसके हर छोर पर फॉग लैंप दिए गए हैं।  इसमें ट्राई एरो ग्रिल डिजाइन, सर्कुलर फॉग लैंप्स, स्क्वैयर्ड ऑफ व्हील आर्क, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, हाई सेट रिअर बंपर, रूफ माउंटेड स्टॉप लैंप, ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed