Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
MG Hector Facelift 2022 launch 2022 MG Hector Facelift SUV to get India's largest 14-inch infotainment screen
{"_id":"62dfc347a04f075d974e6298","slug":"mg-hector-facelift-2022-launch-2022-mg-hector-facelift-suv-to-get-india-s-largest-14-inch-infotainment-screen","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2022 MG Hector Facelift: नई एमजी हेक्टर का टीजर जारी, मिलेगा भारत का सबसे बड़ा 14-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2022 MG Hector Facelift: नई एमजी हेक्टर का टीजर जारी, मिलेगा भारत का सबसे बड़ा 14-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 26 Jul 2022 04:04 PM IST
सार
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने देश में लॉन्चिंग से पहले पहली बार अपनी आनेवाली 2022 Hector Facelift (2022 हेक्टर फेसलिफ्ट) एसयूवी का टीजर जारी किया है।
विज्ञापन
1 of 5
MG Hector
- फोटो : MG Motor India
Link Copied
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने देश में लॉन्चिंग से पहले पहली बार अपनी आनेवाली 2022 Hector Facelift (2022 हेक्टर फेसलिफ्ट) एसयूवी का टीजर जारी किया है। 2022 MG Hector को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा और इसे भारत का सबसे बड़ा 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो भारत में पहली बार होगा। ब्रांड के मुताबिक, नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर के इंटीरियर का कॉन्सेप्ट 'लग्जरी की सिम्फनी' पर आधारित है। जो भारत की सबसे बड़ी स्क्रीन के लिए एक सिनेमाई और इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है।
Trending Videos
2 of 5
2022 MG Hector Facelift SUV 14-inch infotainment screen
- फोटो : MG Motor India
भारत में वाहन निर्माता 10.4-इंच आकार तक के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन की पेशकश कर रहे हैं, जो एमजी हेक्टर की स्क्रीन को लॉन्चिंग के बाद सबसे बड़ा बना देगा। दूसरी ओर, टेस्ला जैसे वाहन निर्माता मॉडल के आधार पर 14 इंच से 17 इंच तक के आकार वाली स्क्रीन पेश करते रहे हैं।
MG Hector को भारतीय बाजार में साल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह भारत की पहली कार थी जिसमें Gaana, Accuweather सहित कई इनबिल्ट एप की पेशकश की गई थी और इसने खुद को 'भारत की पहली इंटरनेट कार' के रूप में ब्रांड किया था। एमजी ने भारतीय बोलियों के अनुसार कई भाषाओं में वॉयस कमांड फंक्शन भी पेश किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
MG Hector
- फोटो : MG Motor India (For Reference Only)
एमजी मोटर देश में MG Astor के लॉन्च के साथ मिड-साइज सेगमेंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स की पेशकश करने वाला पहला वाहन निर्माता बन गया है। इसलिए नई Hector में भी ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, ऑटो पार्क असिस्ट जैसे समान एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम मिलने की संभावना है।
4 of 5
MG Hector
- फोटो : MG Motor India (For Reference Only)
फेसलिफ्टेड MG Hector में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन जैसे समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की संभावना है। पहला 143 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। मैनुअल ट्रिम 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगा। टर्बो डीजल 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है और सिर्फ 6-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।
विज्ञापन
5 of 5
MG Hector
- फोटो : MG Motor India (For Reference Only)
MG Hector फेसलिफ्ट को पहले भारत में Wuling Almaz RS से प्रेरित एक्सटीरियर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लुक और स्टाइल के लिहाज से, कुछ बदलावों को छोड़कर, जैसे कि नया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, हेडलैम्प क्लस्टर, और फ्रंट बम्पर पर लाल हाइलाइट, यह काफी हद तक हेक्टर के जैसी दिखती है। साइड और रियर प्रोफाइल से, यह आउटगोइंग मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसलिए, यह मानना गलत नहीं होगा कि एमजी भी हमारे बाजार में एक आकर्षक Hector RS (हेक्टर आरएस) लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।