{"_id":"634ea3491de03c3f8f74a4c6","slug":"mg-motor-india-to-launch-new-mg-electric-car-to-rival-tata-ev-cars-in-india-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Motor: एमजी मोटर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा मोटर्स की ईवी को देगी टक्कर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Motor: एमजी मोटर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा मोटर्स की ईवी को देगी टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 18 Oct 2022 06:29 PM IST
विज्ञापन
Wuling Air EV
- फोटो : Wuling
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने पुष्टि की है कि वह साल 2023 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जून में एक किफायती मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इस मॉडल का नाम MG City EV (एमजी सिटी ईवी) हो सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यदि इस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया तो नई एमजी इलेक्ट्रिक कार मौजूदा टाटा ईवी को टक्कर देगी जिसमें टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी शामिल हैं। टाटा की इन सभी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत इस समय 8.49 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Trending Videos
Wuling Air EV
- फोटो : Wuling
MG Motor India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने खुलासा किया है कि कंपनी अपने मास-मार्केट ईवी के लिए बैटरियों को स्थानीय वेंडर्स से लेगी, ताकि कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग हासिल की जा सके। ऑटोमेकर का लक्ष्य अपने भारतीय ईवी खरीदारों को कम कीमत पर एक इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराना है। इसलिए, यह विश्लेषण करेगा कि भारतीय बाजार के लिए बैटरी रसायन और चार्जिंग सॉल्यूशंस का कौन सा कंबिनेशन सबसे अच्छा काम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Wuling Air EV
- फोटो : Wuling
अपने MGDAP (MG डेवलपर प्रोग्राम) के तहत, ब्रिटिश वाहन निर्माता स्थानीय बाजार के लिए बैटरी केमिस्ट्री और चार्जिंग सॉल्यूशंस पर नया करने के लिए टेक स्टार्ट-अप्स के साथ सहयोग कर रहा है। ऑटोमेकर को उम्मीद है कि उसकी नई एमजी सिटी ईवी की "अच्छी बिक्री" होगी। गुजरात में एमजी का हलोल स्थित प्लांट इलेक्ट्रिक कार के मैन्युफेक्चरिंग केंद्र के रूप में काम करेगा।
Wuling Air EV
- फोटो : Wuling
ऑटोमेकर का लक्ष्य MG ZS EV का उत्पादन 300-350 यूनिट से बढ़ाकर 500 यूनिट हर महीने करना है। यह जनवरी 2023 तक एमजी हेक्टर का उत्पादन 2000 यूनिट्स से बढ़ाकर 4000 यूनिट्स तक मासिक आधार पर करेगी। इस कैलेंडर वर्ष के आखिर तक, एमजी मोटर इंडिया 55,000 - 56,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करेगी। इसका लक्ष्य 2023 में अपनी बिक्री को दो गुना बढ़ाने का है।
विज्ञापन
Wuling Air EV
- फोटो : Wuling
अपकमिंग MG इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह मॉडल चीन-स्पेक Wuling Air EV पर आधारित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 20kWh - 25kWh की बैटरी क्षमता के साथ करीब 40bhp का पावर दे सकता है। रियल वर्ल्ड कंडीशन में इसकी रेंज करीब 150 किमी होगी।