
{"_id":"649fe7afb7f5018a5e00410b","slug":"mg-motor-sales-may-2023-mg-motor-car-sales-mg-motor-sales-in-india-2023-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Motor: एमजी मोटर की जून में बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, नई हेक्टर एसयूवी ने किया कमाल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Motor: एमजी मोटर की जून में बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, नई हेक्टर एसयूवी ने किया कमाल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 01 Jul 2023 02:15 PM IST
विज्ञापन

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : For Reference Only
ब्रिटिश मूल की ऑटो दिग्गज कंपनी MG Motor (एमजी मोटर) इस साल कम से कम तीन नए मॉडल पेश करने के बाद जून में भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही है। कार निर्माता ने पिछले महीने बिक्री में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने जून में 5,125 यूनिट्स की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 4,504 यूनिट्स बेची थीं। भारत में एमजी मोटर की बिक्री उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हेक्टर एसयूवी से जारी है। कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में हेक्टर का नया वर्जन लॉन्च किया था।

Trending Videos

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
कार निर्माता के अनुसार, एमजी मोटर ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में अप्रैल और जून के बीच लगभग 40 प्रतिशत की तिमाही बढ़ोतरी भी देखी। कुल मिलाकर, एमजी मोटर ने इन तीन महीनों में 14,682 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 10,519 यूनिट्स से ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Astor
- फोटो : MG Motor
इस साल मई की तुलना में जून में एमजी मोटर की बिक्री में भी सुधार हुआ है। कार निर्माता ने मई के महीने में 5,006 यूनिट्स बेचीं थीं, जो पिछले महीने की तुलना में लगभग 120 यूनिट्स कम थीं। कार निर्माता को बिक्री में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि हाल ही में आए बिपरजॉय चक्रवात के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। एमजी मोटर को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में त्योहारी सीजन से पहले आने वाले हफ्तों में मांग में तेजी आएगी।

For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
एमजी मोटर की बिक्री में हालिया बढ़ोतरी कार निर्माता द्वारा इस साल की शुरुआत में नई पीढ़ी की हेक्टर एसयूवी पेश करने के बाद आई है। 2023 हेक्टर और हेक्टर प्लस को जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। हेक्टर एसयूवी पहला मॉडल है जिसे कार निर्माता ने भारत में अपनी शुरुआत के समय लॉन्च किया था। यह एसयूवी अब तक कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है।
विज्ञापन

MG Comet EV
- फोटो : MG Motor
कॉमेट ईवी
एमजी मोटर ने भारत की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी भी पेश की। 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च की गई कॉमेट ईवी जेडएस ईवी के बाद एमजी मोटर के बेड़े में दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है।
एमजी मोटर ने भारत की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी भी पेश की। 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च की गई कॉमेट ईवी जेडएस ईवी के बाद एमजी मोटर के बेड़े में दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है।