{"_id":"5eac1b468ebc3e902d0a8cf4","slug":"mg-motors-india-suv-hector-ambulance-donated-to-hospital","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Motors India ने एसयूवी Hector को एंबुलेंस में किया तब्दील, इससे पहले भी दो करोड़ रुपये दिए थे दान ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Motors India ने एसयूवी Hector को एंबुलेंस में किया तब्दील, इससे पहले भी दो करोड़ रुपये दिए थे दान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Fri, 01 May 2020 06:21 PM IST
विज्ञापन
MG Hector Ambulance
- फोटो : MG Motors India
MG Motor India ने कंपनी की हेक्टर एसयूवी को एंबुलेंस में तब्दील कर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों को सौप दिया है। एमजी मोटर ने इसे गुजरात के वडोदरा के पास हालोल में कंपनी के प्लांट से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल को दान दिया है। कंपनी ने कहा कि सड़क पर चल रही प्रत्येक कार को एंबुलेंस के इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है। लेकिन सही योजना से सब संभव है। बता दें कि एमजी हेक्टर लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। एक बार फिर जब देश गंभीर वायरस से जूझ रहा है तो यह कंपनी मदद के लिए सामने आई है।
Trending Videos
MG Hector Ambulance
- फोटो : MG Motors India
यह गाड़ी इमरजेंसी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों से लैस है। एमजी हेक्टर एंबुलेंस में ऑटो लोडिंग स्ट्रक्चर, सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन सिस्टम, 5 पैरा मॉनिटर चिकित्सा उपकरण, अग्निशामक, सायरन और एम्पलीफायर के साथ इंटरनल लाइट और टॉप लाइट बार, बैटरी और सॉकेट्स के साथ इन्वर्टर और अन्य चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। एमजी हेक्टर एंबुलेंस में दी गई सुविधाएं जरूरी सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
MG Hector Ambulance
- फोटो : MG Motors India
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में वायरस के खिलाफ लड़ाई में 100 हेक्टर एसयूवी दान की हैं। इन सभी एसयूवी को ईंधन और ड्राइवरों के साथ मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। इनका उपयोग डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, पुलिस और स्थानीय सरकारी अधिकारियों के लिए के लिए किया जाएगा। जो कि मई के आखिरी 2020 तक जारी रहेगा। एमजी मोटर यह सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।
MG Hector Ambulance
- फोटो : MG Motors India
एमजी मोटर यूके भी इसी तर्ज पर एनएचएस एजेंसियों को 100 एमजी जेडएस ईवीए देगी। वहीं इससे पहले कंपनी वायरस से लड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये भी दान कर चुकी है। भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच चुकी है। लॉकडाउन जारी रहने की अंतिम तिथि 3 मई है। हालांकि लॉकडाउन को लेकर 3 मई के बाद क्या स्थिति रहने वाली है इसको लेकर सरकार ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।
विज्ञापन
MG Hector
- फोटो : Social Media
एमजी मोटर ने ट्वीट करके कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए कंपनी की एमजी हेक्टर एसयूवी को मॉडिफाई कर एंबुलेंस में तब्दील किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह एंबुलेंस टॉप क्वालिटी मेडिकल उपकरणों से लैस है। एंबुलेंस को राज्य सरकार में मंत्री जयद्रथसिंह परमार की उपस्थिति में गुजरात सरकार को सौंप दिया है।