{"_id":"62c558d54ab1a40bfc5460a6","slug":"mini-cooper-se-electric-car-price-in-india-bmw-india-starts-bookings-for-all-electric-mini-cooper-se-again-availability-limited-to-40-units-only-2022-mini-cooper-se-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mini Cooper SE EV: BMW की इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई के लिए बुकिंग फिर खुली, इस बार बिकेंगी सिर्फ 40 कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mini Cooper SE EV: BMW की इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई के लिए बुकिंग फिर खुली, इस बार बिकेंगी सिर्फ 40 कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 06 Jul 2022 03:11 PM IST
सार
BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV (मिनी कूपर एसई ईवी) के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है।
विज्ञापन
Mini Cooper SE
- फोटो : For Reference Only
BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV (मिनी कूपर एसई ईवी) के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है। कार ब्रांड ने यह भी कहा कि इच्छुक खरीदार मिनी ऑनलाइन शॉप के जरिए इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस बार इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की एक्स-शोरूम कीमत 50.90 लाख रुपये है। इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात करने के बाद भारत में बेचा जाएगा। तीन दरवाजों वाली यह फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ब्रिटिश कार ब्रांड की पहली ईवी के रूप में आती है। BMW iX के बाद यह भारत में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है।
Trending Videos
Mini Cooper SE Electric Car
- फोटो : Mini
पहले बैच में सिर्फ 30 कार बेची गई थी
मिनी की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल फरवरी के महीने में लॉन्च की गई थी। उस समय पहले बैच में भारत के लिए सिर्फ 30 यूनिट्स आवंटित की गई थीं। जिसमें मिनी ने कहा था कि सभी यूनिट्स के लिए ग्राहकों ने पहले ही बात हो चुकी थी। जिसके बाद अब कंपनी ने इसकी 40 यूनिट्स की बिक्री के लिए बुकिंग खोली है।
मिनी की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल फरवरी के महीने में लॉन्च की गई थी। उस समय पहले बैच में भारत के लिए सिर्फ 30 यूनिट्स आवंटित की गई थीं। जिसमें मिनी ने कहा था कि सभी यूनिट्स के लिए ग्राहकों ने पहले ही बात हो चुकी थी। जिसके बाद अब कंपनी ने इसकी 40 यूनिट्स की बिक्री के लिए बुकिंग खोली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mini Cooper SE Electric Car
- फोटो : Mini
मोटर पावर और स्पीड
Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं।
Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं।
MINI Cooper SE
- फोटो : Team-BHP
बैटरी, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज
Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक में 270 किमी तक का डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित ड्राइविंज रेंज है। कूपर एसई 50kW चार्ज पॉइंट के जरिए 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। जबकि स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसे 150 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में 210 मिनट लगते हैं। मिनी कूपर एसई पर असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक में 270 किमी तक का डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित ड्राइविंज रेंज है। कूपर एसई 50kW चार्ज पॉइंट के जरिए 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। जबकि स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसे 150 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में 210 मिनट लगते हैं। मिनी कूपर एसई पर असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
विज्ञापन
MINI Cooper SE
- फोटो : MINI
एक्सटीरियर लुक और डिजाइन
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत को Cooper SE का नया फेसलिफ्ट वर्जन मिल रहा है। डिजाइन के लिहाज से, कूपर के डिजाइन के सभी पारंपरिक एलिमेंट्स, जैसे गोल एलईडी हेडलैंप, यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप और सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। हालांकि, कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। जैसे कि बड़ा ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के रियर बंपर, और मिरर कैप और व्हील्स पर चमकीले पीले रंग के एक्सेंट्स। Cooper SE के खास 17-इंच व्हील डिजाइन ब्रिटिश प्लग-सॉकेट की तरह दिखते हैं। कंब्शन इंजन मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm ज्यादा है, जिसमें बैटरी पैक के लिए जगह बनाई गई है। चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें एग्जॉस्ट पाइप देखने को नहीं मिलते हैं।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत को Cooper SE का नया फेसलिफ्ट वर्जन मिल रहा है। डिजाइन के लिहाज से, कूपर के डिजाइन के सभी पारंपरिक एलिमेंट्स, जैसे गोल एलईडी हेडलैंप, यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप और सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। हालांकि, कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। जैसे कि बड़ा ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के रियर बंपर, और मिरर कैप और व्हील्स पर चमकीले पीले रंग के एक्सेंट्स। Cooper SE के खास 17-इंच व्हील डिजाइन ब्रिटिश प्लग-सॉकेट की तरह दिखते हैं। कंब्शन इंजन मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm ज्यादा है, जिसमें बैटरी पैक के लिए जगह बनाई गई है। चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें एग्जॉस्ट पाइप देखने को नहीं मिलते हैं।