{"_id":"621759174a583a15861ff1a5","slug":"mini-cooper-se-electric-car-price-in-india-mini-launches-all-electric-cooper-se-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mini: मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 270 किमी, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mini: मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 270 किमी, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 24 Feb 2022 06:14 PM IST
विज्ञापन
Mini Cooper SE Electric Car
- फोटो : Mini
BMW Group (बीएमडब्ल्यू ग्रुप) ने गुरुवार को भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE (मिनी कूपर एसई) लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 47.20 लाख रुपये तय की गई है। तीन दरवाजों वाली यह फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ब्रिटिश कार ब्रांड की पहली ईवी के रूप में आती है। साथ ही, हाल ही में लॉन्च हुई BMW iX के बाद यह भारत में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है।
Trending Videos
2020 MINI Cooper SE electric
- फोटो : social
मोटर पावर और स्पीड
Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं।
Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
MINI Cooper SE
- फोटो : Team-BHP
बैटरी, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज
Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक में 270 किमी तक का डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित ड्राइविंज रेंज है। कूपर एसई 50kW चार्ज पॉइंट के जरिए 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। जबकि स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसे 150 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में 210 मिनट लगते हैं। मिनी कूपर एसई पर असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक में 270 किमी तक का डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित ड्राइविंज रेंज है। कूपर एसई 50kW चार्ज पॉइंट के जरिए 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। जबकि स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसे 150 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में 210 मिनट लगते हैं। मिनी कूपर एसई पर असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
Mini Cooper SE Electric Car
- फोटो : Mini
एक्सटीरियर लुक और डिजाइन
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत को Cooper SE का नया फेसलिफ्ट वर्जन मिल रहा है। डिजाइन के लिहाज से, कूपर के डिजाइन के सभी पारंपरिक एलिमेंट्स, जैसे गोल एलईडी हेडलैंप, यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप और सिल्हूट को बरकरार रखा गया है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत को Cooper SE का नया फेसलिफ्ट वर्जन मिल रहा है। डिजाइन के लिहाज से, कूपर के डिजाइन के सभी पारंपरिक एलिमेंट्स, जैसे गोल एलईडी हेडलैंप, यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप और सिल्हूट को बरकरार रखा गया है।
विज्ञापन
Mini Cooper SE Electric Car
- फोटो : Mini
हालांकि, कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। जैसे कि बड़ा ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के रियर बंपर, और मिरर कैप और व्हील्स पर चमकीले पीले रंग के एक्सेंट्स। Cooper SE के खास 17-इंच व्हील डिजाइन ब्रिटिश प्लग-सॉकेट की तरह दिखते हैं। कंब्शन इंजन मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm ज्यादा है, जिसमें बैटरी पैक के लिए जगह बनाई गई है। चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें एग्जॉस्ट पाइप देखने को नहीं मिलते हैं।
कलर ऑप्शन
Cooper SE भारत में चार रंगों- व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध है।
कलर ऑप्शन
Cooper SE भारत में चार रंगों- व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध है।