सब्सक्राइब करें

Motorcycle Sales: नवंबर 2025 में मोटरसाइकिल की बिक्री में मजबूती, जानें किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 13 Dec 2025 03:14 PM IST
सार

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2025 में 25% सालाना ग्रोथ के साथ मोटरसाइकिल बिक्री में टॉप किया। जबकि होंडा, TVS और रॉयल एनफील्ड ने भी घरेलू बाज़ार में अच्छी बढ़त हासिल की।

विज्ञापन
Motorcycle Sales November 2025 Bike Sales Figures India Auto Sales Data
बाइक की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
नवंबर 2025 में भारत के मोटरसाइकिल बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने स्पष्ट बढ़त बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में साल-दर-साल आधार पर लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान हीरो ने 5,12,645 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,09,292 यूनिट्स था। इस मजबूत प्रदर्शन के साथ हीरो ने अपने नजदीकी प्रतिस्पर्धियों पर अंतर और चौड़ा कर लिया। 


यह भी पढ़ें - e-Challan Recovery: ई-चालान से वसूले जा रहे जुर्मानों की वसूली 2024 में घटी, लंबित जुर्माने बेतहाशा बढ़े
Trending Videos
Motorcycle Sales November 2025 Bike Sales Figures India Auto Sales Data
Hero Xtreme 125R - फोटो : Hero Motocorp
मास मार्केट में हीरो की पकड़ बरकरार
हीरो की यह सफलता उसके मास मार्केट मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगातार मजबूत मौजूदगी को दर्शाती है। कम्यूटर और एंट्री-लेवल प्रीमियम मॉडल्स की स्थिर मांग ने बिक्री को सहारा दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और कीमतों के दबाव के बावजूद, कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान और उसके बाद भी अपनी गति बनाए रखी।

यह भी पढ़ें - Toll Collection: टोल वसूली को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और NHAI से मांगा स्पष्ट जवाब 
विज्ञापन
विज्ञापन
Motorcycle Sales November 2025 Bike Sales Figures India Auto Sales Data
Honda CB1000 Hornet SP - फोटो : HMSI
दूसरे स्थान पर होंडा की स्थिर प्रगति
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नवंबर 2025 में दूसरा स्थान बनाए रखा। कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,45,333 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की 1,98,265 यूनिट्स की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत अधिक है। होंडा की इस वृद्धि के पीछे उसके 125 सीसी और मिड-कैपेसिटी मॉडल्स की लगातार मांग रही, जो कंपनी के लिए प्रमुख बिकने वाले मॉडल बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें - UV Sales: नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी बनी UV सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी, महिंद्रा मामूली अंतर से दूसरी
Motorcycle Sales November 2025 Bike Sales Figures India Auto Sales Data
Bajaj Pulsar N160 - फोटो : Bajaj Auto
बजाज ऑटो को बिक्री में झटका
तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद बजाज ऑटो उन चुनिंदा प्रमुख कंपनियों में शामिल रही, जिनकी बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई। नवंबर 2025 में बजाज ने घरेलू बाजार में 1,64,138 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि एक साल पहले यह संख्या 1,77,701 यूनिट्स थी। करीब 8 प्रतिशत की यह गिरावट संकेत देती है कि कंपनी के कुछ प्रमुख सेगमेंट्स में मांग अपेक्षाकृत कमजोर रही।

यह भी पढ़ें - VIDA Dirt.E K3: बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भारत में लॉन्च, बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बाइक भी बढ़ेगी! 
विज्ञापन
Motorcycle Sales November 2025 Bike Sales Figures India Auto Sales Data
TVS Apache RTX Adventure Tourer Bike - फोटो : TVS Motor
टीवीएस मोटर की संतुलित बढ़त
टीवीएस मोटर कंपनी ने भी नवंबर 2025 में संतोषजनक प्रदर्शन किया। घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री बढ़कर 1,18,326 यूनिट्स पहुंच गई, जो नवंबर 2024 में 99,523 यूनिट्स थी। लगभग 19 प्रतिशत की इस वृद्धि में कंपनी के कम्यूटर पोर्टफोलियो की स्थिर मांग और नए मॉडलों को मिल रही बेहतर प्रतिक्रिया का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें - MINI Convertible: भारत में नई मिनी कन्वर्टिबल लॉन्च, इसमें है 18 सेकंड में खुलने वाली रूफ, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed