सब्सक्राइब करें

क्या माइलेज में नई Hyundai i20 दे पाएगी Baleno, Altroz और Jazz को मात, जानिए...

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 03 Nov 2020 05:03 PM IST
विज्ञापन
Hyundai i20 2020 vs Tata Altroz vs Maruti baleno vs Honda Jazz vs Volkswagen Polo premium hatchback mileage comparison
Hyundai i20 2020 vs Maruti Baleno Vs Tata Altrzo Mileage comparison - फोटो : Amar Ujala

तीसरी पीढ़ी की नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 इस महीने पांच नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही ह्यूंदै की इस प्रीमियम हैचबैक की काफी सारी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर जाकर 21 हजार रुपये में नई कार की बुकिंग करवा सकते हैं। नई आई20 का मुकाबला Maruti Baleno, Tata Altroz, Volkswagen Polo और Honda Jazz से होगा। वहीं नई आई20 तीन इंजन दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। नई i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6 से 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले नई कार कितनी होगी फ्यूल एफिशिएंट...

Trending Videos
Hyundai i20 2020 vs Tata Altroz vs Maruti baleno vs Honda Jazz vs Volkswagen Polo premium hatchback mileage comparison
2020 Hyundai i20 - फोटो : Amar Ujala

Hyundai i20

नई Hyundai i20 मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वैरियंट में आ रही है। इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT), इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों को भी चुनने का मौका मिलेगा। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस सेगमेंट में यह अकेली कार है जिसमें तीन पावरट्रेन और ट्रांसमिशन मिलेंगे।

  • इसका 1.2 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा। इस सेगमेंट में यह तीसरी कार होगी, जो सबसे ज्यादा माइलेज देगी।
  • वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 20.28 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।
  • जबकि इसी इंजन के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन iMT के साथ 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
  • i20 का सीवीटी के साथ आने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 19.65 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा।
  • Hyundai i20 में 1.5 लीटर का डीजल मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai i20 2020 vs Tata Altroz vs Maruti baleno vs Honda Jazz vs Volkswagen Polo premium hatchback mileage comparison
Maruti Suzuki Baleno - फोटो : Maruti Suzuki

मारुति बलेनो

वहीं मारुति बलेनो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट है। इसका 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ 23.87 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा। वहीं रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका रीबेज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा भी इतना ही माइलेज देती है। वहीं बलेनो/ग्लैंजा सीवीटी के साथ 19.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 

Hyundai i20 2020 vs Tata Altroz vs Maruti baleno vs Honda Jazz vs Volkswagen Polo premium hatchback mileage comparison
Tata Altroz - फोटो : Tata Motors

Tata Altroz

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज में में केवल एक पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 25.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।  
  

मॉडल Hyundai i20 Maruti Baleno/ Toyota Glanza Tata Altroz Volkswagen Polo Honda Jazz
इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल/  1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.2-लीटर/ 1.2-लीटर माइल्ड हाईब्रिड 1.2-लीटर 1.0-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.2-लीटर
पावर 83 पीएस, 88 पीएस/ 120पीएस 83 पीएस/ 90 पीएस 86 पीएस 75 पीएस/ 110 पीएस 90 पीएस
टॉर्क 114.7 एनएम/ 172 एनएम 113 एनएम/ 113 एनएम 113एनएम 95 एनएम/ 175 एनएम 110 एनएम
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल, CVT/ 6-स्पीड iMT, 7-स्पी DCT 5-स्पीड मैनुअल, CVT/ 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AT 5-स्पीड मैनुअल, CVT
माइलेज 21 किमी प्रति लीटर, 19.65 किमी प्रति लीटर/ 20 किमी प्रति लीटर,  20.28 किमी प्रति लीटर 21.01 किमी प्रति लीटर, 19.56 किमी प्रति लीटर/ 23.87 किमी प्रति लीटर 19.05 किमी प्रति लीटर 17.75 किमी प्रति लीटर/ 18.24 किमी प्रति लीटर, 16.47 किमी प्रति लीटर 16.6 किमी प्रति लीटर, 17.1 किमी प्रति लीटर

विज्ञापन
Hyundai i20 2020 vs Tata Altroz vs Maruti baleno vs Honda Jazz vs Volkswagen Polo premium hatchback mileage comparison
2020 Volkswagen Polo - फोटो : Volkswagen

Volkswagen Polo

फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक पोलो की बात करें, तो यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी का दावा कि यह 18.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि पुरानी पोलो 17.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती थी। वहीं पोलो ऑटोमैटिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ 16.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed