लोग अपनी गाड़ियों को ड्रीम कार या ड्रीम बाइक जैसा बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। आजकल आफ्टर मार्केट ऑटो एसेसरीज की भी खूब मांग है। कंपनी फिटेड एसेसरीज के लिए जहां काफी कीमत चुकानी पड़ती है, वहीं आफ्टर मार्केट एसेसरीज कम दाम में मिल जाती हैं। लेकिन ये एसेसरीज लगवाते वक्त इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि अगर आपकी गाड़ी वारंटी में हैं, तो ऐसे किसी भी कस्टमाइजेशन या एसेसरीज से परहेज करें, जिससे कार की वायरिंग या पार्ट्स को कोई दिक्कत हो। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही आफ्टर मार्केट एसेसरीज के बारे में, जो आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं...
आपको स्मार्ट ड्राइवर बनाएंगी ये कार एसेसरीज, गाड़ी भी रहेगी सुरक्षित और वारंटी रहेगी बरकरार
एयर प्यूरीफायर
कोरोना के साथ इन दिनों वायु प्रदूषण भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए दिक्कत पैदा कर रहा है। अगर आप रोज लंबी ड्राइविंग करके ऑफिस जाते हैं तो एयर प्यूरीफायर आपको तरोताजा रख सकता है। आजकल लगभग सभी कार कंपनियां अपनी नई कारों में पीएम 2.5 एयर फिल्टर लगा कर दे रही हैं। किआ सोनेट ने तो बकायदा एयर प्यूरीफायर का फीचर ही दिया है, जो एयर क्वॉलिटी इंडेक्स भी दिखाता है। बाजार में कई आफ्टर मार्केट एयर प्यूरीफायर इस फीचर के साथ आते हैं। वहीं इनके लगाने से कार की वारंटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता है।
वैक्यूम क्लीनर
कुछ लोग कार को अपना डाइनिंग रूम बना लेते हैं। ड्राइविंग के दौरान खाते-पीते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। इससे गंध भी पैदा हो जा जाती है और लंबे सम तक कार में यह वस्तुएं पड़ी रहने से उनमें बैक्टीरिया भी उत्पन्न हो जाते हैं। इससे चूहों या अन्य जीव भी खाने की तरफ आकर्षित होते हैं, जो कार को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर है कार में वैक्यूम क्लीनर रखें और तय अंतराल पर गाड़ी को नियमित साफ करते रहें। क्लीनर कार में ऑक्सिलरी पावर आउटलेट या सिगरेट लाइटर सॉकेट के जरिए काम करते हैं। आपको बस कार स्टार्ट करनी है और चुटकियों में आप कार की सफाई कर सकते हैं।
टायर इंफ्लेटर या एयर कंप्रेशर
लंबी ड्राइविंग पर जा रहे हैं और अचानक टायर की हवा निकल जाए या पंक्चर हो जाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आपकी कार में टायर इंफ्लेटर है, तो चिंता की कोई बात नहीं हैं, कम से कम आपको स्टेपनी बदलने की मेहनत तो नहीं करनी पड़ेगी। ये बेहद जरूरी ऑटो एसेसरीज है, जिसे हर किसी को अपनी कार में रखना चाहिए। आजकल सभी कारें ट्यूबलेस होती हैं और पंक्चर होने के बाद भी वे काफी दूरी तय कर लेती हैं, लेकिन पंक्चर को पता ही न चले या स्टेपनी में हवा ही न हो तो एयर इंफ्लेटर से आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
जंपर केबल या जंपर स्टार्टर पावर बैंक
कई बार कार की हेडलाइट या इंटीरियर लाइट चालू रह जाने से बैटरी डाउन हो जाती है। ऐसे में अगर आपके पास जंपर केबल है तो किसी मैकेनिक के भरोसे बैठने की बजाय आप मिनटों में अपनी कार को स्टार्ट कर सकते हैं। कॉपर वायर से बनी केबल को किसी दूसरी गाड़ी की बैटरी से लगाकर आप अपनी गाड़ी की बैटरी कुछ ही देर में चार्ज कर सकते हैं। बेहतर होगा कि दो गेज की जंपर केबल खरीदें ताकि चार्जिंग में कम से कम वक्त लगे। आजकल पावर बैंक भी आ रहे हैं जो 50,000 mAh की क्षमता तक के होते हैं और बिना किसी बैटरी की मदद के गाड़ी को फटाफट स्टार्ट कर देते हैं।