आजकल एक नई कार खरीदना बेहद आसान हो गया है। अक्सर देखने में आता है कि लोग नई कार लेने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से नई को भारी नुकसान पहुंचता है। और जल्द ही कार सर्विस सेंटर के चक्कर काटने लगती है। दोस्तों यहां हम आपको कुछ ऐसे बेसिक टिप्स बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपनी कार को हमेशा सही रख पायेंगे। चलिए जानते हैं...
{"_id":"5cdd566bbdec22077f3ad909","slug":"people-always-makes-5-big-mistakes-after-buying-new-car","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नई कार खरीदने के बाद क्या आप भी करते हैं ये 5 गलतियां ?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
नई कार खरीदने के बाद क्या आप भी करते हैं ये 5 गलतियां ?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Fri, 17 May 2019 01:20 PM IST
विज्ञापन
Car Care
Trending Videos
पहली सर्विस
car service
नई खरीदने के बाद जब तक उसकी पहली सर्विस नहीं हो जाती तब तक कार को ठीक तरीके से ड्राइव करनी चाइये। जैसे ही गाड़ी की पहली सर्विस आ जाए तो ठीक समय पर सर्विस करवाना न भूलें। याद रखें अगर तय सीमा के बाद सर्विस करवाते हैं तो इससे कार को नुकसान होता है और आपकी जेब भी ढीली हो जाती है। इसलिए सर्विस तो टालें नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सीलरेशन
car acceleration
यह अक्सर देखने में आता है कि लोग नई कार में बेवजह एक्सिलरेट देते हैं। कई बार इंजन बंद करने से पहले 2 से 3 बार एक्सिलरेट देकर बंद करते हैं। ऐसे करने से इंजन पर काफी बुरा असर पड़ता है। गाड़ी को समूथ चलायें और कम एक्सिलरेट का इस्तेमाल करें। बेवजह एक्सिलरेट के इस्तेमाल से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाती है।
यूजर मैनुअल बुक
user manual book
ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो नई कार खरीदने के बाद उसको इस्तेमाल करने लग जाते हैं। वो इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते कि कार के साथ एक यूजर मैनुअल बुक भी आती है जिसमें कई ऐसी जरूरी बातेंम लिखी होती हैं जो आपकी मदद करेगी कार को लेकर, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देने हैं। हमारी राय है कि कार खरीदने के बाद मैनुअल को पूरा पढ़ें और उसमें दी जानकारी और निर्देषों का पालन जरूर करें, इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
विज्ञापन
ओवर लोडिंग
Over loading
हर कार में एक सीमा तक वजह रखा जा सकता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा वजन आपकी कार की तबियत बिगाड़ सकता है, क्योकिं ओवर लोडिंग से गाड़ी के टायर्स, सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होने चांस बढ़ जाते हैं।