लॉकडाउन के बाद ऑटो सेक्टर ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। कुछ कंपनियों ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपना प्रोडक्शन भी बढ़ाया है। डीलर्स ने भी बिक्री में तेजी को देखते हुए गाड़ियों का ज्यादा स्टॉक रखना शुरू कर दिया है। वहीं वाहन निर्माताओं ने कई वजहों से अपनी गाड़ियों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। कंपनियों का कहना है कि कम बिक्री, लागत में वृद्धि और नए उत्सर्जन मानक इसकी वजह हैं। कुछ कंपनियों ने ये दाम त्योहारी ऑफर्स शुरू होने से पहले ही बढ़ाए हैं। आइए जानते हैं पिछले कुछ वक्त में कौन सी कारें हुई हैं महंगी...
त्योहारों में खरीदने जा रहे हैं नई कार, तो जान लें आपकी पसंदीदा गाड़ी कितनी हो गई है महंगी
ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue की कीमतों को 2000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कंपनी ने इसके बेस वैरिय़ंट की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। पहले Hyundai Venue की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरु थी, वहीं इसके टॉप एंड वैरियंट की कीमत 11.63 लाख रुपये तक जाती थी। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद Venue के टॉप एंड वैरियंट की कीमत 11.65 लाख रुपये हो गई है।
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमतों को 26,000 रुपये तक बढ़ाई हैं। कंपनी ने त्योहारी सीजन से ठीक पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार की कीमतों को बढ़ाया है। हालांकि, एंट्री लेवल वैरियंट XM की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन XZ+ और XZ+ LUX वैरियंट्स की कीमतों में 26000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। Nexon EV के XM वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 13.99 लाख रुपये है। लेकिन Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 15.25 लाख रुपये और Nexon XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख रुपये हो गई है। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा।
रेनो ट्राइबर
बीएस6 इंजन के साथ Renault Triber इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसे 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी अब तीसरी बार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है। Triber के RxE वेरिएंट की कीमतें अब 5.12 लाख रुपये हो गई हैं। यानी कंपनी ने अपने इस वेरिएंट की कीमत को 13,000 रुपये बढ़ाया है। वहीं, इसके RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरिएंट्स की कीमतें पहले के मुकाबले 11,500 रुपये महंगी हो गई हैं। RxZ की कीमत 6.94 लाख रुपये हो गई है। वहीं, RxZ AMT वेरिएंट की कीमत 7.34 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतों को 12,500 रुपये बढ़ाया है।
Ford Endeavour
भारत में इस साल की शुरुआत में बीएस6 Endeavour (इंडेवर) एसयूवी को पेश करने के बाद, फोर्ड ने अब इसकी कीमत में 1.20 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जब इस साल फरवरी में इसे लॉन्च किया गया था, तो फोर्ड इंडेवर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.55 लाख थी। Ford Endeavour BS6 की ओवरऑल कीमतें 44,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख तक बढ़ गई हैं।