{"_id":"636f6cd8f000395bbf71c9b1","slug":"pmv-electric-launch-cheapest-electric-car-in-india-on-november-16-price-could-be-4-lakh-only-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PMV EaS-E: आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी चार लाख रुपये! जानें लॉन्चिंग डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
PMV EaS-E: आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी चार लाख रुपये! जानें लॉन्चिंग डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Nov 2022 03:22 PM IST
विज्ञापन
PMV EaS-E Electric Car
- फोटो : PMV Electric
अगर आप एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका सपना पूरा हो सकता है। मुंबई स्थित स्टार्टअप PMV Electric (पीएमवी इलेक्ट्रिक) भारतीय कार बाजार में जल्द ही एक किफायती कार के साथ कदम रखने वाली है। पीएमवी इलेक्ट्रिक ने एलान किया है कि वह 16 नवंबर को एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। इसका नाम EaS-E (ईएएस-ई) रखा गया है। ब्रांड चाहता है कि यह लोगों के लिए एक रोजमर्रा की कार हो जिसे वे हर दिन इस्तेमाल करेंगे। पीएमवी इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) नाम से एक बिल्कुल नया सेगमेंट बनाना चाहती है। EaS-E पीएमवी इलेक्ट्रिक का पहला वाहन है। रिपोर्ट के मुताबक इसकी कीमत 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Trending Videos
PMV EaS-E Electric Car
- फोटो : PMV Electric
ड्राइविंग रेंज
PMV EaS-E को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर वाहनों की ड्राइविंग रेंज 120 किमी से 200 किमी के बीच होगी। ड्राइविंग रेंज ग्राहक द्वारा चुने गए वैरिएंट पर निर्भर करेगी। पीएमवी का दावा है कि गाड़ी की बैटरी महज 4 घंटे के अंदर चार्ज हो सकेगी। निर्माता कार के साथ 3 kW एसी चार्जर दे रहा है।
PMV EaS-E को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर वाहनों की ड्राइविंग रेंज 120 किमी से 200 किमी के बीच होगी। ड्राइविंग रेंज ग्राहक द्वारा चुने गए वैरिएंट पर निर्भर करेगी। पीएमवी का दावा है कि गाड़ी की बैटरी महज 4 घंटे के अंदर चार्ज हो सकेगी। निर्माता कार के साथ 3 kW एसी चार्जर दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PMV EaS-E Electric Car
- फोटो : PMV Electric
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि EaS-E में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स की बात करें तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि EaS-E में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
PMV EaS-E Electric Car
- फोटो : PMV Electric
साइज
यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 2,915 mm लंबी, 1,157 mm चौड़ी और 1,600 mm ऊंची होगी। इसमें 2,087 mm का व्हीलबेस होगा जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm होगा। साथ ही, EV का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम होगा। तो, यह बहुत कॉम्पैक्ट है और शहरों के भीतर सफर करने के लिए बहुत मददगार होगी। छोटे साइज के कारण इसे पार्क करना भी आसान होगा।
यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 2,915 mm लंबी, 1,157 mm चौड़ी और 1,600 mm ऊंची होगी। इसमें 2,087 mm का व्हीलबेस होगा जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm होगा। साथ ही, EV का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम होगा। तो, यह बहुत कॉम्पैक्ट है और शहरों के भीतर सफर करने के लिए बहुत मददगार होगी। छोटे साइज के कारण इसे पार्क करना भी आसान होगा।
विज्ञापन
PMV EaS-E Electric Car
- फोटो : PMV Electric
प्रोटोटाइप वर्जन तैयार
वाहन निर्माता का कहना है कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोटोटाइप वर्जन तैयार है। कंपनी इस समय उन्हें जल्द से जल्द उत्पादन में लाने पर काम कर रही है। पीएमवी इलेक्ट्रिक के संस्थापक कल्पित पटेल ने हाल ही में इसे पेश करने दौरान कहा, "यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा क्योंकि हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाया है। हम देश का विद्युतीकरण करने और पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) नामक एक नया सेगमेंट पेश करने के लिए तत्पर हैं, जिसका मकसद रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।"
वाहन निर्माता का कहना है कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोटोटाइप वर्जन तैयार है। कंपनी इस समय उन्हें जल्द से जल्द उत्पादन में लाने पर काम कर रही है। पीएमवी इलेक्ट्रिक के संस्थापक कल्पित पटेल ने हाल ही में इसे पेश करने दौरान कहा, "यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा क्योंकि हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाया है। हम देश का विद्युतीकरण करने और पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) नामक एक नया सेगमेंट पेश करने के लिए तत्पर हैं, जिसका मकसद रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।"