{"_id":"684409fdcbafbf353e0f21d7","slug":"porsche-has-no-plans-to-shift-any-part-of-its-production-process-to-us-2025-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Porsche: पोर्शे कार असेंबली को अमेरिका में नहीं करेगी स्थानांतरित, अफवाहों पर लगाया विराम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Porsche: पोर्शे कार असेंबली को अमेरिका में नहीं करेगी स्थानांतरित, अफवाहों पर लगाया विराम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 07 Jun 2025 03:14 PM IST
सार
जर्मन लग्जरी कार निर्माता पोर्शे (पोर्शे) ने साफ कर दिया है कि वह अपने प्रोडक्शन प्रोसेस (उत्पादन के तरीके) का कोई भी हिस्सा अमेरिका में स्थानांतरित करने की योजना नहीं बना रहा है।
विज्ञापन
Porsche Macan Electric
- फोटो : Porsche
जर्मन लग्जरी कार निर्माता पोर्शे (पोर्शे) ने साफ कर दिया है कि वह अपने प्रोडक्शन प्रोसेस (उत्पादन के तरीके) का कोई भी हिस्सा अमेरिका में स्थानांतरित करने की योजना नहीं बना रहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और मीडिया में प्रकाशित उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि पोर्शे, टैरिफ के असर को कम करने के लिए अमेरिका में गाड़ियों के असेंबली स्टेज को शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
Trending Videos
Porsche 911 Spirit 70
- फोटो : Porsche
पोर्शे और ऑडी - अमेरिका में नहीं बनाती गाड़ियां
पोर्शे और फॉक्सवैगन की दूसरी ब्रांड ऑडी, दोनों ही अमेरिका में गाड़ियों का निर्माण नहीं करतीं। इस वजह से ये कंपनियां टैरिफ के प्रभाव में ज्यादा आती हैं, खासतौर पर तब जब इन्हें चीन में घटती मांग, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धीमी बिक्री जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - Porsche: पोर्शे ने पेट्रोल इंजन वाली 718 बॉक्सटर और केमैन को बंद करने का किया फैसला, जानें डिटेल्स
पोर्शे और फॉक्सवैगन की दूसरी ब्रांड ऑडी, दोनों ही अमेरिका में गाड़ियों का निर्माण नहीं करतीं। इस वजह से ये कंपनियां टैरिफ के प्रभाव में ज्यादा आती हैं, खासतौर पर तब जब इन्हें चीन में घटती मांग, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धीमी बिक्री जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - Porsche: पोर्शे ने पेट्रोल इंजन वाली 718 बॉक्सटर और केमैन को बंद करने का किया फैसला, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
Porsche Macan
- फोटो : Porsche
मीडिया रिपोर्ट और कंपनी की सफाई
मीडियाा रिपोर्ट ने कुछ अनाम स्रोतों के हवाले से दावा किया था कि पोर्शे के सीईओ ओलिवर ब्लूम, जो फॉक्सवैगन समूह के भी प्रमुख हैं, अमेरिका में गाड़ियों के असेंबली के आखिरी स्टेप्स - जैसे इंटीरियर फिट करना या टायर्स लगाना - वहीं करने की संभावना तलाश रहे हैं। लेकिन कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है।
यह भी पढ़ें - Mini Countryman: भारत में लॉन्च हुई नई लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार कंट्रीमैन ई जॉन कूपर वर्क्स पैक, जानें कीमत और खूबियां
मीडियाा रिपोर्ट ने कुछ अनाम स्रोतों के हवाले से दावा किया था कि पोर्शे के सीईओ ओलिवर ब्लूम, जो फॉक्सवैगन समूह के भी प्रमुख हैं, अमेरिका में गाड़ियों के असेंबली के आखिरी स्टेप्स - जैसे इंटीरियर फिट करना या टायर्स लगाना - वहीं करने की संभावना तलाश रहे हैं। लेकिन कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है।
यह भी पढ़ें - Mini Countryman: भारत में लॉन्च हुई नई लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार कंट्रीमैन ई जॉन कूपर वर्क्स पैक, जानें कीमत और खूबियां
Porsche 718 Boxster
- फोटो : Porsche
'लोकल असेंबली अभी फायदेमंद नहीं'
पोर्शे के फाइनेंस हेड योशेन ब्रेकनर ने अप्रैल के आखिर में कहा था कि कंपनी की अमेरिका में कम बिक्री को देखते हुए वहां लोकल असेंबली का कोई फायदा नहीं है, भले ही वो फॉक्सवैगन ग्रुप की किसी दूसरी ब्रांड के साथ मिलकर ऐसा करे।
यह भी पढ़ें - BYD: बीवाईडी ने 37 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर किया मानहानि का मुकदमा, गलत जानकारी फैलाने वालों पर सख्ती!
पोर्शे के फाइनेंस हेड योशेन ब्रेकनर ने अप्रैल के आखिर में कहा था कि कंपनी की अमेरिका में कम बिक्री को देखते हुए वहां लोकल असेंबली का कोई फायदा नहीं है, भले ही वो फॉक्सवैगन ग्रुप की किसी दूसरी ब्रांड के साथ मिलकर ऐसा करे।
यह भी पढ़ें - BYD: बीवाईडी ने 37 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर किया मानहानि का मुकदमा, गलत जानकारी फैलाने वालों पर सख्ती!
विज्ञापन
Audi e-tron GT
- फोटो : Audi
ऑडी की योजना, पर ट्रंप युग से पहले की है
फॉक्सवैगन की ब्रांड ऑडी ने जरूर अपने कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की असेंबली अमेरिका में करने की योजना बनाई है, जिसकी जगह का एलान इस साल किया जाएगा। लेकिन ऑडी का कहना है कि ये योजना ट्रंप प्रशासन के आने से पहले की है, इसलिए यह किसी राजनीतिक दबाव का नतीजा नहीं है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर रोक से ऑटो कंपनियों को झटका, जानें किस-किसने रोका उत्पादन
फॉक्सवैगन की ब्रांड ऑडी ने जरूर अपने कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की असेंबली अमेरिका में करने की योजना बनाई है, जिसकी जगह का एलान इस साल किया जाएगा। लेकिन ऑडी का कहना है कि ये योजना ट्रंप प्रशासन के आने से पहले की है, इसलिए यह किसी राजनीतिक दबाव का नतीजा नहीं है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर रोक से ऑटो कंपनियों को झटका, जानें किस-किसने रोका उत्पादन