{"_id":"67de969df9de762db6044ada","slug":"porsche-taycan-facelift-rwd-electric-car-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Porsche Taycan Facelift: पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट RWD हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Porsche Taycan Facelift: पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट RWD हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 22 Mar 2025 04:23 PM IST
सार
Porsche India (पोर्शे इंडिया) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Taycan RWD (पोर्शे टायकन आरडब्ल्यूडी) की कीमत का खुलासा कर दिया है। पोर्शे ने इस साल जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टायकन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय सिर्फ 4S और Turbo वेरिएंट की कीमतों का एलान किया गया था।
विज्ञापन
Porsche Taycan Facelift 2025
- फोटो : Amar Sharma
Porsche India (पोर्शे इंडिया) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Taycan RWD (पोर्शे टायकन आरडब्ल्यूडी) की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत पौने दो करोड़ रुपये करोड़ रखी गई है। पोर्शे ने इस साल जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टायकन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय सिर्फ 4S और Turbo वेरिएंट की कीमतों का एलान किया गया था।
Trending Videos
Porsche Taycan Facelift 2025
- फोटो : Amar Sharma
Porsche Taycan Facelift: बैटरी, मोटर और रेंज
पोर्शे ने टायकन के सभी वेरिएंट्स में हल्के इलेक्ट्रिक मोटर्स और नई बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे इनकी परफॉर्मेंस और ज्यादा दमदार हो गई है। इसमें नया बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सेल केमिस्ट्री को भी अपग्रेड किया गया है। इस वजह से पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट एक बार फुल चार्ज करने पर 678 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
यह भी पढ़ें - EV Insurance: ईवी इंश्योरेंस की मांग तीन साल में 16 गुना बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
पोर्शे ने टायकन के सभी वेरिएंट्स में हल्के इलेक्ट्रिक मोटर्स और नई बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे इनकी परफॉर्मेंस और ज्यादा दमदार हो गई है। इसमें नया बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सेल केमिस्ट्री को भी अपग्रेड किया गया है। इस वजह से पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट एक बार फुल चार्ज करने पर 678 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
यह भी पढ़ें - EV Insurance: ईवी इंश्योरेंस की मांग तीन साल में 16 गुना बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
विज्ञापन
विज्ञापन
Porsche Taycan Facelift 2025
- फोटो : Amar Sharma
Taycan 4S वेरिएंट में 510 bhp की पावर मिलती है। Taycan Turbo वेरिएंट की पावर 697 bhp तक जाती है। हालांकि, Taycan RWD वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस अभी तक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: टोल वसूली में गड़बड़ी पर एनएचएआई की सख्ती, 14 एजेंसियों पर लगाया प्रतिबंध, STF ने किया धोखाधड़ी का खुलासा
यह भी पढ़ें - NHAI: टोल वसूली में गड़बड़ी पर एनएचएआई की सख्ती, 14 एजेंसियों पर लगाया प्रतिबंध, STF ने किया धोखाधड़ी का खुलासा
Porsche Taycan Facelift 2025
- फोटो : Amar Sharma
Porsche Taycan Facelift: नए डिजाइन के साथ हुई पेश हुई
पोर्शे टायकन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल पेश किया गया था। इसमें खासतौर पर फ्रंट डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से थोड़ा अलग नजर आती है। यह जर्मन परफॉर्मेंस कार ब्रांड Volkswagen AG के तहत आता है, और इस बार कंपनी ने टायकन की एफिशिएंसी सुधारने के लिए नए मोटर्स और बैटरी पैक जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 BMW 3 Series LWB: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस डीजल वेरिएंट हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
पोर्शे टायकन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल पेश किया गया था। इसमें खासतौर पर फ्रंट डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से थोड़ा अलग नजर आती है। यह जर्मन परफॉर्मेंस कार ब्रांड Volkswagen AG के तहत आता है, और इस बार कंपनी ने टायकन की एफिशिएंसी सुधारने के लिए नए मोटर्स और बैटरी पैक जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 BMW 3 Series LWB: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस डीजल वेरिएंट हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
Porsche Taycan Facelift 2025
- फोटो : Amar Sharma
Porsche Taycan Facelift: लुक और डिजाइन
पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट प्रोफाइल को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है, हालांकि बाकी डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसमें एचडी-मैट्रिक्स हेडलाइट्स दी गई हैं, जिनमें ज्यादा डिटेलिंग है। फ्रंट बम्पर को भी थोड़ा नया लुक दिया गया है, जिसमें एयर वेंट्स का नया डिजाइन शामिल है। रियर प्रोफाइल में भी बदलाव किए गए हैं, जैसे कि नया बम्पर और अपडेटेड टेललाइट डिजाइन। इसके अलावा, पोर्शे ने बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए नए अलॉय व्हील्स शामिल किए हैं, जिनमें लो-रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Car Price Hike: एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, जानें अब तक किन-किन कंपनियों ने किया एलान
पोर्शे टायकन फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट प्रोफाइल को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है, हालांकि बाकी डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसमें एचडी-मैट्रिक्स हेडलाइट्स दी गई हैं, जिनमें ज्यादा डिटेलिंग है। फ्रंट बम्पर को भी थोड़ा नया लुक दिया गया है, जिसमें एयर वेंट्स का नया डिजाइन शामिल है। रियर प्रोफाइल में भी बदलाव किए गए हैं, जैसे कि नया बम्पर और अपडेटेड टेललाइट डिजाइन। इसके अलावा, पोर्शे ने बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए नए अलॉय व्हील्स शामिल किए हैं, जिनमें लो-रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Car Price Hike: एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, जानें अब तक किन-किन कंपनियों ने किया एलान