सब्सक्राइब करें

Royal Enfield Super Meteor 650: आ रही है रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक, टीजर हुआ जारी, मिलेंगे नए फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 03 Nov 2022 01:20 PM IST
विज्ञापन
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date Royal Enfield Super Meteor 650 Release Date
Royal Enfield Super Meteor 650 Teaser - फोटो : Royal Enfield
परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने पुष्टि की है कि वह इटली के मिलान में 2022 EICMA (ईआईसीएमए) में 8 नवंबर को अपनी नई बाइक RE Super Meteor 650 (आरई सुपर मीटियोर 650) से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें इस नई बाइक की डेब्यू तारीख और रियर लुक का खुलासा किया गया है। Royal Enfield Meteor 650 देश में ब्रांड का तीसरा 650cc मॉडल होगा। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी गोवा में 2022 राइडर मेनिया में अपनी क्रूजर बाइक को शोकेस कर सकती है। यह आयोजन 18 से 20 नवंबर 2022 तक चलेगा। 
loader
Trending Videos
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date Royal Enfield Super Meteor 650 Release Date
Royal Enfield SG650 Concept - फोटो : Royal Enfield (For Reference Only)
कब होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने अपकमिंग नई सुपर मीटियोर 650 के लिए स्टाफ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बाइक की आधिकारिक लॉन्च डेट और डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, इसके दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date Royal Enfield Super Meteor 650 Release Date
Royal Enfield SG650 Concept at EICMA 2021 - फोटो : Youtube/RE
लुक और डिजाइन
स्पाय तस्वीरों से इस बात की पुष्टि होती है कि नई रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक में सर्कुलर हेडलैंप के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन लैंगवेज का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में एक बड़ी, नॉन-एडजस्टेबल विंडशील्ड और क्रोमेड क्रैश गार्ड होंगे। नया मॉडल अलॉय व्हील्स, एक फ्लैट रियर फेंडर, एक ट्विन-पाइप एक्जॉस्ट सिस्टम, फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स और गोल टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप के साथ आएगा। इसके कुछ डिजाइन Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट से प्रेरित होंगे। 
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date Royal Enfield Super Meteor 650 Release Date
Royal Enfield SG650 Concept - फोटो : Royal Enfield (For Reference Only)
इंजन और पावर
जहां तक इंजन का सवाल है, नई Royal Enfield Super Meteor 650 अपने पॉवरट्रेन को RE 650cc ट्विन्स के साथ साझा करेगी। इसका मतलब है कि नई क्रूजर बाइक 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करेगी जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह इंजन 47 PS का पीक पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए एक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा। 
विज्ञापन
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date Royal Enfield Super Meteor 650 Release Date
Royal Enfield SG650 Concept - फोटो : Royal Enfield (For Reference Only)
फीचर्स
नई Royal Enfield Super Meteor 650 में ट्रिपर नेविगेशन के लिए एक छोटे पैड के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। बाइक में सिल्वर फिनिश होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन एक्सेसरी के साथ आने वाली पहली आरई 650cc बाइक होगी। इसके स्विच, नॉन-एडजस्टेबल हैंड लीवर और फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर वैसे ही हो सकते हैं जैसा कि मीटियोर 350 में दिए गए हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed