Tesla ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च किया था, जिसे लेकर पूरी दुनिया चर्चा शुरू हो गई थी। नवंबर में लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही 25 लाख की शुरुआती कीमत वाले टेस्ला के इस ट्रक को पांच दिनों में 1.85 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके थे। हालांकि साइबरट्रक की डिलीवरी 2021 से शुरू होगी। वहीं एक शख्स ने इसकी कापी तैयार कर दी वो भी मात्र एक लाख रुपये में...
Tesla के 50 लाख के Cybertruck की बजाई 'बैंड', एक लाख रुपये में बना दिया नकली ट्रक!
पेट्रोल-डीजल ट्रक से है तेज
टेस्ला साइबरट्रक की खासियत यह है कि मात्र 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है, जो किसी भी पेट्रोल-डीजल ट्रक के मुकाबले बेहद ज्यादा है। वहीं रूस के यूट्यूबर्स ने साइबरट्रक का रेप्लिका तैयार किया है। जो दिखने में हूबहू साइबरट्रक जैसा है।
Lada Samara हैचबैक को किया मॉडिफाई
यूट्यूबर पुष्का गराज यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध हैं और वे कम कीमत में कारों को मॉडिफाई करने के लिए प्रसिद्ध हैं। वहीं उन्हें इस बार साइबरट्रक की कापी बनाने का आइडिया आया। इसके लिए उन्होंने रशियन कारमेकर अवतोवैज की बनाई Lada Samara हैचबैक को इस काम के लिए चुना।
1,300 डॉलर खर्च किए
इसके लिए पुष्का के ग्रुप ने मात्र 80 हजार रूबल यानी 1,300 डॉलर खर्च किए और सात लाख रुपये में बेच भी दिया। उन्होंने न केवल साइबरट्रक की तरह हबकैप्स लगाए बल्कि ट्रक के पीछे की तरफ दी गई हॉरिजॉन्टल बीम ब्रेक लाइट भी लगाई। हालांकि असली साइबरट्रक और पुष्का के बनाए ट्रक में थोड़ा अंतर है। जहां असली साइबरट्रक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, तो उनके बनाया रेप्लिका ट्रक पेट्रोल पर चलता है।
स्टीलपाइप्स का इस्तेमाल
वहीं उनके बनाए ट्रक में साइड में कोई दरवाजे नहीं दिए गए हैं, जबकि साइबरट्रक चार दरवाजों के साथ आता है। उन्होंने Lada Samara कार में फ्रेम बनाने में स्टीलपाइप्स का इस्तेमाल किया है। उन्होंने धातु की शीट्स लाकर उन्हें वेल्ड किया और साइबर ट्रक की कापी तैयार कर दी। यहां तक कि उन्होंने ऑमर्र ग्लास का भी रेप्लिका बनाने की भी कोशिश की।