{"_id":"675c4124a6a4999faa067d2b","slug":"siam-auto-sales-november-2024-data-car-sales-in-november-2024-2024-12-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales SIAM: नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी, त्योहारी अवधि के बाद भी बनी रही मांग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales SIAM: नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी, त्योहारी अवधि के बाद भी बनी रही मांग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 13 Dec 2024 07:43 PM IST
सार
सियाम ने शुक्रवार को वाहन बिक्री के नवंबर महीने के आंकड़े जारी किए। आकड़ों के अनुसार, कंपनियों से डीलरशिप तक यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच नवंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 यूनिट्स हो गई। जिसमें अक्तूबर में त्योहारी अवधि के बाद की मांग बनी रही।
उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि कंपनियों से डीलरशिप तक यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच नवंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 यूनिट्स हो गई। जिसमें अक्तूबर में त्योहारी अवधि के बाद की मांग बनी रही।
Trending Videos
2 of 5
Automobile Industry
- फोटो : PTI
पिछले साल नवंबर (2023) में कुल पीवी डिस्पैच 3,33,833 यूनिट्स रहा। मार्केट लीडर मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने अपने डीलरों को 1,41,312 यूनिट डिस्पैच किए, जो पिछले साल नवंबर (2023) में 1,34,158 यूनिट की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है। ह्यूंदै मोटर इंडिया का डिस्पैच पिछले महीने घटकर 48,246 यूनिट रह गया। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,451 यूनिट्स था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री पिछले महीने 46,222 यूनिट रही, जबकि पिछले साल नवंबर (2023) में यह 39,981 यूनिट्स थी, जो 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Bajaj motor bikes parked at open area godown in Katni
- फोटो : iStock
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में साल-दर-साल 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने 16,04,749 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल (2023) इसी महीने में 16,23,399 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। स्कूटर की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 12 प्रतिशत बढ़कर 5,68,580 यूनिट्स हो गई। जबकि बाइक डिस्पैच 7.5 प्रतिशत घटकर 9,90,246 यूनिट्स रह गई। मोपेड की थोक बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 6 प्रतिशत बढ़कर 45,923 यूनिट्स हो गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 43,482 यूनिट्स थी।
4 of 5
Three-Wheeler
- फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
सियाम ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी साल दर साल आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 यूनिट्स रह गई।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "अक्तूबर में त्योहारी सीजन के दौरान जो मांग देखी गई थी, वह नवंबर में भी पूरे उद्योग के लिए जारी रही। हालांकि दोपहिया और तिपहिया वाहनों के सेगमेंट में नवंबर 2024 में मामूली गिरावट देखी गई।"
विज्ञापन
5 of 5
Hero Super Splendor Xtec 125cc Bike
- फोटो : Hero Motocorp
उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री 3.48 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। जो 2023 में इसी महीने की तुलना में 4.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
मेनन ने कहा, हालांकि दिवाली का त्योहार 2024 में नवंबर के महीने में नहीं पड़ा। लेकिन दोपहिया वाहन सेगमेंट ने 16.05 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। जो गैर-दिवाली नवंबर में पहली बार 16 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।