सब्सक्राइब करें

Auto Sales SIAM: नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी, त्योहारी अवधि के बाद भी बनी रही मांग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 13 Dec 2024 07:43 PM IST
सार

सियाम ने शुक्रवार को वाहन बिक्री के नवंबर महीने के आंकड़े जारी किए। आकड़ों के अनुसार, कंपनियों से डीलरशिप तक यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच नवंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 यूनिट्स हो गई। जिसमें अक्तूबर में त्योहारी अवधि के बाद की मांग बनी रही।

विज्ञापन
SIAM Auto Sales November 2024 Data car sales in november 2024
Automobile Industry - फोटो : PTI
उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि कंपनियों से डीलरशिप तक यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच नवंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 यूनिट्स हो गई। जिसमें अक्तूबर में त्योहारी अवधि के बाद की मांग बनी रही।
loader
Trending Videos
SIAM Auto Sales November 2024 Data car sales in november 2024
Automobile Industry - फोटो : PTI
पिछले साल नवंबर (2023) में कुल पीवी डिस्पैच 3,33,833 यूनिट्स रहा। मार्केट लीडर मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने अपने डीलरों को 1,41,312 यूनिट डिस्पैच किए, जो पिछले साल नवंबर (2023) में 1,34,158 यूनिट की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है। ह्यूंदै मोटर इंडिया का डिस्पैच पिछले महीने घटकर 48,246 यूनिट रह गया। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,451 यूनिट्स था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री पिछले महीने 46,222 यूनिट रही, जबकि पिछले साल नवंबर (2023) में यह 39,981 यूनिट्स थी, जो 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
SIAM Auto Sales November 2024 Data car sales in november 2024
Bajaj motor bikes parked at open area godown in Katni - फोटो : iStock
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में साल-दर-साल 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने 16,04,749 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल (2023) इसी महीने में 16,23,399 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। स्कूटर की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 12 प्रतिशत बढ़कर 5,68,580 यूनिट्स हो गई। जबकि बाइक डिस्पैच 7.5 प्रतिशत घटकर 9,90,246 यूनिट्स रह गई। मोपेड की थोक बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 6 प्रतिशत बढ़कर 45,923 यूनिट्स हो गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 43,482 यूनिट्स थी।
SIAM Auto Sales November 2024 Data car sales in november 2024
Three-Wheeler - फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
सियाम ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी साल दर साल आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 यूनिट्स रह गई।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "अक्तूबर में त्योहारी सीजन के दौरान जो मांग देखी गई थी, वह नवंबर में भी पूरे उद्योग के लिए जारी रही। हालांकि दोपहिया और तिपहिया वाहनों के सेगमेंट में नवंबर 2024 में मामूली गिरावट देखी गई।"
विज्ञापन
SIAM Auto Sales November 2024 Data car sales in november 2024
Hero Super Splendor Xtec 125cc Bike - फोटो : Hero Motocorp
उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री 3.48 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। जो 2023 में इसी महीने की तुलना में 4.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

मेनन ने कहा, हालांकि दिवाली का त्योहार 2024 में नवंबर के महीने में नहीं पड़ा। लेकिन दोपहिया वाहन सेगमेंट ने 16.05 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। जो गैर-दिवाली नवंबर में पहली बार 16 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed