{"_id":"6349348963bb7867ff62976b","slug":"skoda-kushaq-and-volkswagen-taigun-secures-5-star-safety-rating-under-global-ncap-crash-test-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun: भारत की सबसे सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने दी 5-स्टार रेटिंग, देखें वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun: भारत की सबसे सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने दी 5-स्टार रेटिंग, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 14 Oct 2022 03:36 PM IST
विज्ञापन
Volkswagen Taigun and Skoda Kushaq Global NCAP Crash Test
- फोटो : Global NCAP
Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) भारतीय सड़कों के लिए सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी पाई गई हैं। मेड-इन-इंडिया स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन ने Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) के नए और अपडेटेड टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत किए गए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित ये दोनों मिड-साइज एसयूवी वयस्क और बच्चों दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली कार है।
Trending Videos
Skoda Kushaq SUV Production
- फोटो : Skoda
Taigun और Kushaq एसयूवी को पिछले साल एक-दूसरे से कुछ ही महीनों के भीतर भारत में लॉन्च किया गया था और ये दोनों Skoda Auto Volkswagen India की पहली दो मेड-इन-इंडिया एसयूवी कार हैं। कुशाक और ताइगुन को महाराष्ट्र में पुणे के पास एक जॉइन्ट प्लांट में बनाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Global NCAP Rating India
- फोटो : Global NCAP
क्या हैं नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल
ताइगुन और कुशाक भारत की पहली दो कारें हैं जिनकी टेस्टिंग ग्लोबल एनसीएपी ने अपने नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत किया है। नए नियमों में फ्रंटल और साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन असेसमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और पैदल यात्री सुरक्षा मानक शामिल हैं। टेस्ट की गई दोनों एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर था।
ताइगुन और कुशाक भारत की पहली दो कारें हैं जिनकी टेस्टिंग ग्लोबल एनसीएपी ने अपने नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत किया है। नए नियमों में फ्रंटल और साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन असेसमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और पैदल यात्री सुरक्षा मानक शामिल हैं। टेस्ट की गई दोनों एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर था।
Volkswagen Taigun SUV
- फोटो : Volkswagen
कितने अंक मिले
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट नतीजों के मुताबिक, कुशाक और ताइगुन दोनों ने 'सामने से टक्कर की स्थिति में स्थिर संरचना, वयस्क लोगों के लिए पर्याप्त से अच्छी सुरक्षा, और साइड से टक्कर की स्थिति में गैर-मामूली से अच्छी सुरक्षा' का प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर, कुशाक और ताइगुन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से लगभग 30 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42 अंक हासिल किए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अब फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के लिए भी अंक दिए जा रहे हैं।
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट नतीजों के मुताबिक, कुशाक और ताइगुन दोनों ने 'सामने से टक्कर की स्थिति में स्थिर संरचना, वयस्क लोगों के लिए पर्याप्त से अच्छी सुरक्षा, और साइड से टक्कर की स्थिति में गैर-मामूली से अच्छी सुरक्षा' का प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर, कुशाक और ताइगुन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से लगभग 30 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42 अंक हासिल किए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अब फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के लिए भी अंक दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda
सेफ्टी फीचर्स
Volkswagen Taigun के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और पीछे बीच में बैठने वाले यात्री के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Kushaq तकनीकी तौर पर Taigun के जैसी ही है। लिहाजा उसमें भी ये सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Volkswagen Taigun के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और पीछे बीच में बैठने वाले यात्री के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Kushaq तकनीकी तौर पर Taigun के जैसी ही है। लिहाजा उसमें भी ये सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।