{"_id":"635106b3475d3528ea239927","slug":"statiq-and-mahindra-joins-hands-for-electric-vehicles-infrastructure-solutions","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric Vehicles: ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के लिए स्टेटिक और महिंद्रा ने मिलाया हाथ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Vehicles: ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के लिए स्टेटिक और महिंद्रा ने मिलाया हाथ
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 20 Oct 2022 01:58 PM IST
विज्ञापन
Mahindra XUV400, Statiq EV Charging Stations
- फोटो : For Reference Only
इलेक्ट्रानिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क कम्पनी Statiq (स्टेटिक) ने देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को अपना ई-मोबिलिटी पार्टनर बनाया है। स्टेटिक और महिंद्रा के बीच में हुई यह साझेदारी इलेक्ट्रानिक वाहन चलाने वाले लोगों को देश भर में चार्जिंग पॉइंट का एक मजबूत, सुलभ, सस्ता और विश्वसनीय मोबिलिटी नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। दोनों कंपनियां आगे चलकर विभिन्न ई-मोबिलिटी तकनीकी पर साथ में प्रोजेक्ट करेंगी। इस कदम से स्टेटिक इलेक्ट्रानिक व्हीकल ईको सिस्टम में ईवी वाहन चलाने वाले लोगों को तनाव मुक्त सफर करने और हमेशा वाहनों के चार्ज रहने की सुविधा प्रदान करेंगे।
Trending Videos
Statiq partners with Mahindra & Mahindra to setup and install EV charging
- फोटो : Mahindra
इस साझेदारी पर अपनी राय देते हुए स्टेटिक के सीईओ और को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा, "हम महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं क्योंकि हम देश में 4 व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग सॉल्यूशन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी दिशा में वे (M&M) इलेक्ट्रिक XUV400 लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं। स्टेटिक हमेशा कार्बन मुक्त यातायात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता रहा है। इसलिए हम एक बड़ा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करके भारत में यातायात को संभव बनाने में लगे हुए हैं। यह साझेदारी ईवी ईको सिस्टम के विकास को और आगे बढ़ाने के हमारे मिशन को मजबूत करेगा। हमें बहुत खुशी है कि वे उतने ही उत्सुक हैं जितने कि हम हैं। इस साझेदारी की मदद से हम चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करेंगे और ग्राहकों का विश्वास बढ़ाकर और इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज की चिंता को कम करके इलेक्ट्रानिक वाहन अपनाने में तेजी लाएंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Statiq partners with Mahindra & Mahindra to setup and install EV charging
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नकरा ने कहा, "स्टेटिक के साथ हमारी साझेदारी हमारे सभी ग्राहकों के लिए सबसे सहज तरीके से मजबूत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रदान करने में मदद करेगी। चूंकि पूरे भारत में हमारा डीलरशिप नेटवर्क बहुत बड़ा है इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने में जल्दी और सहूलियत होगी।"
EV Charging Stations
- फोटो : For Reference Only
एक बयान में कहा गया कि एक कंपनी के रूप में स्टेटिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स के लिए एक एंड-टू-एंड इकोसिस्टम प्रदान करना चाहता है और हर किसी को आश्वस्त करना चाहता है कि चाहे वह अपने शहर या शहर के बाहर हो, या वीकेंड और छुट्टियों में लंबी ड्राइव पर हो, स्टेटिक ईवी चार्जिंग स्टेशन हमेशा उनके साथ रहेगा। इसलिए पिछले महीने स्टेटिक ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र पर विशेष रूप से जोर देने के लिए उत्तरी राज्यों में जॉइंट ईवी चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कम्पनी एथर के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। महिंद्रा के साथ हुई यह साझेदारी हमारे लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम है।"
विज्ञापन
EV Charging Stations
- फोटो : iStock
पिछले साल से स्टेटिक ने अपने मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं। स्टेटिक ने कर्नाटक के मंग्लुरु, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान आदि जगहों पर हाल ही में 6500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। साल के आखिर तक स्टेटिक का लक्ष्य लगभग 20,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। जहां पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाता है उसे खास तौर पर चुना जाता है। ये चार्जिंग स्टेशन व्यस्त रास्तों पर सड़क के किनारे एक विस्तृत क्षेत्र में होते हैं। स्टेटिक भविष्य में इस तरह की और भी कई सारी घोषणाएं करने की दिशा में काम कर रहा है।