{"_id":"62382362519af0130e15549a","slug":"tata-altroz-automatic-2022-variant-launched-in-india-tata-altroz-dual-clutch-automatic-tata-altroz-new-variant-tata-motors","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Altroz Automatic 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Altroz Automatic 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 21 Mar 2022 02:51 PM IST
विज्ञापन
Tata Altroz DCA Automatic Car
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने नई 2022 Altroz (अल्ट्रोज) को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इस प्रीमियम हैचबैक कार में पहली बार दिया गया है। 2022 Tata Altroz का ऑटोमैटिक वैरिएंट छह ट्रिम्स में उपलब्ध होगा, जिसमें XMA+, XTA, XZA और XZA (O) वैरिएंट्स के साथ-साथ डार्क एडिशन में XTA डार्क और XZA + डार्क सहित दो वैरिएंट्स शामिल हैं। इन सभी ट्रिम्स में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।
Trending Videos
Tata Altroz DCA Automatic Car Price
- फोटो : Tata Motors
कीमत
नई 2022 Tata Altroz DCA की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है। Tata Altroz AT की कीमत टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
नई 2022 Tata Altroz DCA की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है। Tata Altroz AT की कीमत टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
| 2022 Tata Altroz DCA वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये) |
| XMA+ | 8.10 लाख |
| XTA | 8.60 लाख |
| XZA | 9.10 लाख |
| XZA(O) | 9.22 लाख |
| XZA+ | 9.60 लाख |
| XTA Dark | 9.06 लाख |
| XZA+ Dark | 9.90 लाख |
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Altroz DCA Automatic Car
- फोटो : Tata Motors
बुकिंग डिटेल्स
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। नई अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह लॉन्चिंग के तुरंत बाद कार की डिलीवरी शुरू कर देगी।
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। नई अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह लॉन्चिंग के तुरंत बाद कार की डिलीवरी शुरू कर देगी।
Tata Altroz DCA Automatic Car
- फोटो : Tata Motors
इंजन पावर और ट्रांसमिशन
अब तक, टाटा अल्ट्रोज सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध था। 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो वायर टेक्नोलॉजी द्वारा शिफ्ट और वेट क्लच एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंनज 86bhp का पावर और 111Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा, कार को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 90bhp का पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है।
अब तक, टाटा अल्ट्रोज सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध था। 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो वायर टेक्नोलॉजी द्वारा शिफ्ट और वेट क्लच एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंनज 86bhp का पावर और 111Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा, कार को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 90bhp का पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है।
विज्ञापन
Tata Altroz DCA Automatic Car
- फोटो : Tata Motors
कलर ऑप्शन
जहां तक बदलावों की बात है तो नई Altroz DCA कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आती है। इनमें सबसे प्रमुख एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन ओपेरा ब्लू है। यह कलर स्कीम अन्य पांच रेगुलर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिनमें हार्बर ब्लू, एवेन्यू व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, डाउनटाउन रेड और आर्केड ग्रे शामिल हैं।
जहां तक बदलावों की बात है तो नई Altroz DCA कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आती है। इनमें सबसे प्रमुख एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन ओपेरा ब्लू है। यह कलर स्कीम अन्य पांच रेगुलर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिनमें हार्बर ब्लू, एवेन्यू व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, डाउनटाउन रेड और आर्केड ग्रे शामिल हैं।