सब्सक्राइब करें

Tata Motors: ADAS और CNG के साथ आए टाटा के ट्रक, जानें क्या हैं फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Mon, 05 Sep 2022 03:53 PM IST
सार

देश की सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनियों में से एक टाटा ने ट्रकिंग में नया इतिहास बनाते हुए ADAS के साथ पहला ट्रक लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Tata launches truck with ADAS and CNG tata prima tata signa
टाटा ने लॉन्च किये नए ट्रक - फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स ने इंडिया का पहला ऐसा ट्रक लॉन्च किया है जिसमें कार की तरह सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं। इसी के साथ टाटा ने सीएनजी से चलने वाले मीडियम और कर्मशियल सेगमेंट के ट्रकों को भी लॉन्च किया है। सीएनजी के साथ टाटा ने 5 ट्रक लॉन्च किये हैं तो इन ट्रकों में कई बेहतरीन फीचर्स भी शामिल किये गए हैं। 


ADAS के साथ पहला ट्रक लॉन्च
देश की सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनियों में से एक टाटा ने ट्रकिंग में नया इतिहास बनाते हुए ADAS के साथ पहला ट्रक लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग ट्रक प्राइमा में दिया है। इसके बाद ये ट्रक इंडिया का सबसे सुरक्षित ट्रक बन गया है। कंपनी की ओर से इसमें सीएमएस के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग सिस्टम को इंडियन रोड की कंडीशंस को समझकर ही डेवलप किया गया है। इस ट्रक में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। 

प्राइमा ट्रक के केबिन को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है जिससे ड्राइविंग के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलता है। साथ ही नए ट्रक में कई और फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इन फीचर्स में थ्री स्पोक स्टेयरिंग पर कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। ट्रक में सात इंच की एडवांस्ड टचस्क्रीन दी गई है। 

 
Trending Videos
Tata launches truck with ADAS and CNG tata prima tata signa
टाटा ने लॉन्च किये नए ट्रक - फोटो : सोशल मीडिया
MCV, HCV सेगमेंट में उतारे सीएनजी ट्रक
कई कर्मशियल वाहनों को लॉन्च करने के बाद टाटा ने इंडिया के पहले 19 और 28 टन वाले मीडियम और हैवी कर्मशियल व्हीकल्स को भारतीय बाजार में उतारा है। सिग्ना सीएनजी ट्रकों से लागत कम करने में मदद मिलेगी जिससे ट्रकर्स को ज्यादा मुनाफा होगा। इन ट्रकों को 5.7 लीटर एसजीआई इंजन से लैस किया गया है जिनसे 180 हॉर्स पॉवर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी के मुताबिक इन ट्रकों की रेंज एक हजार किलोमीटर तक होगी। 

बेहतर कनेक्टिविटी और आराम है USP
ट्रकों की लॉन्चिंग के मौके पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि हमारे ट्रक इंडिया से जुड़ेंगे और देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। आज जो ट्रक हमने बाजार में पेश किये हैं उनसे ट्रक और ज्यादा सुरक्षित होंगे इसी के साथ हमने क्लीन मोबिलिटी की ओर भी ध्यान दिया है। हम इन स्मार्ट ट्रकों के साथ कर्मशियल वाहनों के अपने बेजोड़ पोर्टफोलियो को और मजबूत करने पर खुश हैं, जो कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ बेहतर आराम देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed