सब्सक्राइब करें

Electric Car: टाटा मोटर्स ने ईसी व्हील्स के साथ की साझेदारी, 1000 XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान की करेगी डिलीवरी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 26 Jul 2022 12:32 PM IST
सार

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने स्टीलमैन ग्रुप की सहयोगी EC Wheels India (ईसी व्हील्स इंडिया) और कोलकाता में एप आधारित कैब सर्विस देने वाली कंपनी के साथ साझेदारी का एलान किया है।

विज्ञापन
Tata Motors partners with EC Wheels India cab service in Kolkata to supply 1,000 XPRES T electric sedans
Tata XpresT EV - फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने स्टीलमैन ग्रुप की सहयोगी EC Wheels India (ईसी व्हील्स इंडिया) और कोलकाता में एप आधारित कैब सर्विस देने वाली कंपनी के साथ साझेदारी का एलान किया है। टाटा मोटर्स सौदे के हिस्से के रूप में कंपनी को 1,000 XPRES T इलेक्ट्रिक सेडान डिलीवर करेगी। टाटा मोटर्स का कहना है कि यह देश के पूर्वी क्षेत्र में तैनात अब तक का सबसे बड़ी ईवी फ्लीट है। टाटा मोटर्स ने 10,000 XPRES T इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी के साथ ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ करार करने के कुछ दिनों बाद यह सौदा किया है, जो देश में अब तक तैनात सबसे बड़ी EV फ्लीट है।
Trending Videos
Tata Motors partners with EC Wheels India cab service in Kolkata to supply 1,000 XPRES T electric sedans
Tata XpresT EV - फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स का कहना है कि ईसी व्हील्स को XPRES T इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी जल्द शुरू होगी और इसे चरणों में पूरा किया जाएगा। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में नेटवर्क मैनेजमेंट और ईवी सेल्स के सीनियर जनरल मैनेजर रमेश दोरैराजन ने कहा, "टाटा मोटर्स हमेशा मोबिलिटी स्पेस में ईवी को तेजी से अपनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे भारत के ई-मोबिलिटी मार्केट को विकसित करने में मदद मिल रही है। पूर्वी क्षेत्र के लिए फ्लीट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सेडान की सबसे बड़ी तैनाती के लिए ईसी व्हील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Motors partners with EC Wheels India cab service in Kolkata to supply 1,000 XPRES T electric sedans
Tata XpresT EV - फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स इस समय 80 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन सेगमेंट में सबसे आगे है। कमर्शियल स्पेस में, टाटा मोटर्स का कहना है कि भारत में ईवी फ्लीट सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है। दोराइराजन ने कहा, "X-PRES T EV ने एक नया बेंचमार्क बनाया है क्योंकि यह उन्नत सुरक्षा, फास्ट चार्जिंग, प्रीमियम इंटीरियर थीम के साथ-साथ किफायती मूल्य पर डायनैमिक परफॉर्मेंस देती है। इस सहयोग के साथ, हमने गतिशीलता के भविष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है, और देश को #EvolveToElectric में मदद की है।" 
Tata Motors partners with EC Wheels India cab service in Kolkata to supply 1,000 XPRES T electric sedans
Tata XpresT EV - फोटो : Tata Motors
1,000 इलेक्ट्रिक सेडान के लिए टाटा मोटर्स का आभार व्यक्त करते हुए, ईसी व्हील्स इंडिया के प्रमोटर डायरेक्टर मयंक बिंदल ने कहा, "यह एसोसिएशन हमें भारत के पूर्वी क्षेत्रों में विद्युतीकरण का तेजी से विस्तार करने और हमारे ग्राहकों को स्थायी गतिशीलता समाधान मुहैया करने की दिशा में काम करने में मदद करेगी। टाटा मोटर्स द्वारा पेश किए गए बेस्ट-इन-क्लास इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ, हम ग्राहकों को पश्चिम बंगाल में अतुलनीय कैब सर्विस देने का इरादा रखते हैं और आशा करते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म पर एक उन्नत ग्राहक अनुभव प्रदान करते हुए इस एसोसिएशन को लंबे समय तक जारी रखा जाएगा।
 
विज्ञापन
Tata Motors partners with EC Wheels India cab service in Kolkata to supply 1,000 XPRES T electric sedans
Tata XpresT EV - फोटो : Tata Motors
बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स ने पिछले साल जुलाई में XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान के साथ XPRES ब्रांड लॉन्च किया था। यह दो रेंज ऑप्शन के साथ आती है, दोनों एआरएआई द्वारा प्रमाणित, एक बार फुल चार्जिंग करने पर 213 किमी और 165 किमी की पेशकश करते हैं। इलेक्ट्रिक सेडान 21.5 kWh और 16.5 kWh बैटरी पैक से लैस है जिसे फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करके 90 मिनट और 110 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे 15 ए प्लग प्वाइंट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed