{"_id":"626399597f7acb3f27738ffb","slug":"tata-motors-registers-record-delivery-of-101-ev-electric-vehicles-tata-nexon-ev-tata-tigor-ev-to-customers-in-a-single-day-in-chennai-tamil-nadu","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को एक दिन में 101 Nexon EV और Tigor EV डिलीवर की, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को एक दिन में 101 Nexon EV और Tigor EV डिलीवर की, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 23 Apr 2022 12:08 PM IST
विज्ञापन
Tata Nexon EV
- फोटो : Tata Motors
भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की लीडर और प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने एक ही दिन में ग्राहकों को 101 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की रिकॉर्ड डिलीवरी दर्ज की है। कार निर्माता ने यह उपलब्धि हाल ही में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हासिल की। कार निर्माता ने इवेंट के दौरान इन इलेक्ट्रिक कारों को अपने ग्राहकों को सौंप दिया। जो मॉडल डिलीवर किए गए उनमें Tata Nexon EV और Tata Tigor EV शामिल हैं। ये दोनों इलेक्ट्रिक वाहन इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल हैं।
Trending Videos
Tata Nexon EV
- फोटो : Reddit
टाटा मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा की। कार निर्माता ने लिखा, "टाटा मोटर्स ने चेन्नई में ग्राहकों के लिए एक हैंडओवर समारोह में 101 ईवी (70 नेक्सन ईवी और 31 टिगोर ईवी) को सफलतापूर्वक डिलीवर किया है, जो तमिलनाडु में एक ही दिन में डिलीवर किए गए सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हैं।"
Tata Motors has successfully delivered 101 EVs (70 Nexon EVs and 31 Tigor EVs) in a handover ceremony for customers in Chennai, marking the highest electric vehicles delivered in a single day in Tamil Nadu.
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 22, 2022
1/2 pic.twitter.com/YTSoirrGAp
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Motors delivers 712 Nexon, Tigor EVs in Maharashtra, Goa on one day (File)
- फोटो : Tata Motors
712 का है रिकॉर्ड
हालांकि, यह टाटा मोटर्स की एक दिन में रिकॉर्ड डिलीवरी नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, टाटा ने एक ही दिन में महाराष्ट्र और गोवा में 712 Nexon EV और Tigor EV की डिलीवरी की थी। इनमें 564 Nexon EV और 148 Tigor EV शामिल हैं जो उनके ग्राहकों को डिलीवर की गईं।
हालांकि, यह टाटा मोटर्स की एक दिन में रिकॉर्ड डिलीवरी नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, टाटा ने एक ही दिन में महाराष्ट्र और गोवा में 712 Nexon EV और Tigor EV की डिलीवरी की थी। इनमें 564 Nexon EV और 148 Tigor EV शामिल हैं जो उनके ग्राहकों को डिलीवर की गईं।
Tata Tigor EV
- फोटो : Tata Motors
ईवी बिक्री में 432 प्रतिशत का इजाफा
टाटा मोटर्स 85 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ, उभरते हुए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भारत की अग्रणी कार निर्माता है। पिछले महीने, टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की 3,357 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा ईवी बिक्री दर्ज की। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 353 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,106 यूनिट्स की बिक्री की है। EV की
त्रैमासिक बिक्री सबसे अधिक 9,095 यूनिट्स रही, जो 432 प्रतिशत का इजाफा है।
टाटा मोटर्स 85 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ, उभरते हुए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भारत की अग्रणी कार निर्माता है। पिछले महीने, टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की 3,357 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा ईवी बिक्री दर्ज की। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 353 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,106 यूनिट्स की बिक्री की है। EV की
त्रैमासिक बिक्री सबसे अधिक 9,095 यूनिट्स रही, जो 432 प्रतिशत का इजाफा है।
विज्ञापन
Tata XpresT EV
- फोटो : Tata Motors
बढ़ रही है मांग
कार निर्माता को अपनी ईवी रेंज के लिए पिछले दो महीनों में औसतन 5,500 से 6,000 बुकिंग मिल रही है। इसने मांग में बढ़ोतरी के बीच आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है।
कार निर्माता को अपनी ईवी रेंज के लिए पिछले दो महीनों में औसतन 5,500 से 6,000 बुकिंग मिल रही है। इसने मांग में बढ़ोतरी के बीच आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है।