{"_id":"6389fe911b506c5a4b5c3f0a","slug":"tata-motors-to-launch-tata-altroz-ev-and-tata-punch-ev-tata-motors-ev-electric-car-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors EV: Altroz और Punch SUV इलेक्ट्रिक अवतार में होंगी लॉन्च, जानें रेंज और लॉन्चिंग डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors EV: Altroz और Punch SUV इलेक्ट्रिक अवतार में होंगी लॉन्च, जानें रेंज और लॉन्चिंग डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 02 Dec 2022 07:04 PM IST
विज्ञापन
Tata Altroz EV Auto Expo 2020
- फोटो : अमर उजाला
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की लीडर Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी कुछ पेट्रोल-डीजल कारों को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने डेडिकेटेड ईवी डिवीजन - Tata Passenger Electric Mobility Limited (TPEML) की घोषणा की थी। इस नए ईवी सब-डिवीजन में तीन प्लेटफॉर्म शामिल हैं, इसके तहत कंपनी अगले 10 सालों के लिए इलेक्ट्रिक कार बनाएगी।
Trending Videos
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors के IC (इंटरनल कंब्शन) इंजन आर्किटेक्चर रेंज में Tata Nexon EV और नई Tiago EV शामिल हैं। वहीं अपकमिंग Tata Altroz EV और Tata Punch EV सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएंगी। सिग्मा प्लेटफॉर्म अनिवार्य रूप से अल्फा आर्किटेक्चर पर आधारित है। माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए ज्यादा बेहतर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Altroz EV
- फोटो : For Reference Only
Altroz और Punch का ईवी वर्जन
नए आर्किटेक्चर के साथ कंपनी ने फ्यूल टैंक एरिया को अपडेट किया है। इसमें ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया गया है। बड़े बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए कार में फ्लैट फ्लोर मिलेगा। Tata Altroz EV और Tata Punch EV मौजूदा मॉडल की तुलना में वजन में हल्के और बड़ी होगी जो ज्यादा माइलेज देगी। टाटा मोटर्स की आनेवाली इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की Ziptron हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल इसकी बैटरी कैपेसिटी, पावर और रेंज के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
नए आर्किटेक्चर के साथ कंपनी ने फ्यूल टैंक एरिया को अपडेट किया है। इसमें ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया गया है। बड़े बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए कार में फ्लैट फ्लोर मिलेगा। Tata Altroz EV और Tata Punch EV मौजूदा मॉडल की तुलना में वजन में हल्के और बड़ी होगी जो ज्यादा माइलेज देगी। टाटा मोटर्स की आनेवाली इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की Ziptron हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल इसकी बैटरी कैपेसिटी, पावर और रेंज के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
Tata Punch EV की रेंज
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक Tata Punch EV एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। इसके अलावा Tata Altroz EV और Tata Punch EV में ब्लू हाइलाइट्स और क्लोज्ड ग्रिल समेत कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स अपडेट किए जाएंगे।
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक Tata Punch EV एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। इसके अलावा Tata Altroz EV और Tata Punch EV में ब्लू हाइलाइट्स और क्लोज्ड ग्रिल समेत कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स अपडेट किए जाएंगे।
विज्ञापन
Tata Altroz EV
- फोटो : For Reference Only
कब होगी लॉन्चिंग
Tata Altroz EV और Tata Punch EV दोनों मॉडलों के साल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रोज ईवी और टाटा पंच ईवी की कीमतें इनके पेट्रोल-डीजल वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा होगी। मौजूदा समय में Tata Altroz हैचबैक मॉडल लाइनअप की कीमत 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है। वहीं Tata Punch की कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
Tata Altroz EV और Tata Punch EV दोनों मॉडलों के साल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रोज ईवी और टाटा पंच ईवी की कीमतें इनके पेट्रोल-डीजल वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा होगी। मौजूदा समय में Tata Altroz हैचबैक मॉडल लाइनअप की कीमत 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है। वहीं Tata Punch की कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।