{"_id":"61f7c15c18f45c19d51f4bad","slug":"tata-nexon-ev-sales-in-india-india-s-best-selling-electric-car-tata-nexon-ev-tata-motors-sells-more-than-13500-units-of-tata-nexon-ev-electric-car-in-india-since-its-launch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Nexon EV: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है नेक्सन ईवी, बिक्री के नए मुकाम पर पहुंची","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Nexon EV: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है नेक्सन ईवी, बिक्री के नए मुकाम पर पहुंची
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 31 Jan 2022 04:30 PM IST
विज्ञापन
Tata Nexon EV
- फोटो : Tata Motors
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में Nexon EV (नेक्सन ईवी) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च की गई Tata Nexon EV की अब तक 13,500 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर डाली है। Nexon EV इस समय भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
Trending Videos
Tata Nexon EV ZConnect App
- फोटो : For Refernce Only
दूसरों से मीलों आगे...
EV निर्माता के रूप में Tata Motors के उदय में Nexon EV का भारी योगदान है। पिछले साल अक्तूबर में, कंपनी ने एलान किया था कि उसने भारत में 10,000 से ज्यादा ईवी बिक्री दर्ज की है। कार निर्माता इस समय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ देश में चार पहिया ईवी स्पेस में अन्यों की तुलना में बहुत आगे है।
EV निर्माता के रूप में Tata Motors के उदय में Nexon EV का भारी योगदान है। पिछले साल अक्तूबर में, कंपनी ने एलान किया था कि उसने भारत में 10,000 से ज्यादा ईवी बिक्री दर्ज की है। कार निर्माता इस समय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ देश में चार पहिया ईवी स्पेस में अन्यों की तुलना में बहुत आगे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Nexon EV
- फोटो : Twitter
पावर, बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स की Nexon EV में 30.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो इसे एक बार फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। कार 9.14 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 127 bhp का पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
टाटा मोटर्स की Nexon EV में 30.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो इसे एक बार फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। कार 9.14 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 127 bhp का पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
Tata Nexon EV Charging
- फोटो : For Refernce Only
बैटरी चार्जिंग
DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर Tata Nexon EV को एक घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर होम चार्जर का उपयोग करने पर इसे 10 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने में 8.30 घंटे तक का समय लगता है।
DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर Tata Nexon EV को एक घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर होम चार्जर का उपयोग करने पर इसे 10 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने में 8.30 घंटे तक का समय लगता है।
विज्ञापन
Tata Nexon EV Dark Range
- फोटो : Tata Motors
नेक्सन डार्क एडिशन
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन ईवी का Dark Edition (डार्क एडिशन) लॉन्च किया है, जिसका नाम Nexon Dark (नेक्सन डार्क) है। डार्क एडिशन में दो ट्रिम मिलते हैं। इसके अलावा Tata Nexon EV भारत में अन्य तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। Nexon EV की एक्स-शोरूम कीमत 14.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक Dark XZ+ Lux वैरिएंट के लिए 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन ईवी का Dark Edition (डार्क एडिशन) लॉन्च किया है, जिसका नाम Nexon Dark (नेक्सन डार्क) है। डार्क एडिशन में दो ट्रिम मिलते हैं। इसके अलावा Tata Nexon EV भारत में अन्य तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। Nexon EV की एक्स-शोरूम कीमत 14.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक Dark XZ+ Lux वैरिएंट के लिए 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।