{"_id":"6384b09e191804010747acaf","slug":"tata-nexon-variants-and-features-tata-nexon-suv-price-in-india-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के बढ़ाए दाम, छह वैरिएंट्स बंद और छह किए शामिल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के बढ़ाए दाम, छह वैरिएंट्स बंद और छह किए शामिल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 28 Nov 2022 06:29 PM IST
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon (टाटा नेक्सन) की कीमतें बढ़ा दी हैं। लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के बाद, एसयूवी मॉडल लाइनअप 7.69 लाख रुपये से 14.17 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 7.69 लाख रुपये से 12.87 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से 14.17 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Trending Videos
2 of 5
टाटा नेक्सन
- फोटो : Tata Motors
इस समय Tata Nexon को कुल 68 वैरिएंट्स (37 पेट्रोल और 31 डीजल) में पेश किया जा रहा है। 18,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी करने वाले 9 वैरिएंट्स को छोड़कर, नेक्सेन के सभी वैरिएंट्स 10,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
टाटा नेक्सन
- फोटो : Tata Motors
कीमत बढ़ोतरी के अलावा, कंपनी ने एसयूवी मॉडल लाइनअप से XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क वैरिएंट को हटा दिया है। इसके साथ ही Nexon को 6 नए वैरिएंट्स मिले हैं, जिनके नाम XZ+ (HS), XZ+ (L), XZ+ (P), XZA+ (HS), XZA (L) और XZA+ (P) हैं। ZXA+ (L) और ZXA+ (P) वैरिएंट्स में iRA कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट व्हीकल कंट्रोल, व्हीकल लाइव लोकेशन, ट्रिप एनालिटिक्स, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जियो फेंस और वैलेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
4 of 5
टाटा नेक्सन
- फोटो : Tata Motors
ZXA+ (HS) में उपर बताए गए उपकरण नहीं दिए गए हैं। ZXA+ (HS) और ZXA+ (P) में टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। ZXA+ (L) और ZXA+ (P) वैरिएंट वायरलेस चार्जिंग और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड लेदर सीट के साथ आते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ZXA+ (HS) में ऊपर बताए गए फीचर्स नहीं हैं।
विज्ञापन
5 of 5
टाटा नेक्सन
- फोटो : Tata Motors
Tata Nexon में पावरट्रेन का दो ऑप्शन मिलता है। एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 120PS का पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 100PS का पावर और 260Nm का टॉर्क जेरनेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।