सब्सक्राइब करें

Tata Tiago CNG: टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, देखें टीजर वीडियो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 03 Jan 2022 03:29 PM IST
सार

Tata Tiago CNG भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित छोटी कारों में से एक है। टाटा मोटर्स भारत में टियागो के सीएनजी वर्जन को वास्तव में लंबे समय से लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

विज्ञापन
Tata Tiago CNG Tata Tigor CNG bookings open Tata Motors to launch CNG vehicles soon
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors
Tata Tiago CNG भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित छोटी कारों में से एक है। टाटा मोटर्स भारत में टियागो के सीएनजी वर्जन को वास्तव में लंबे समय से लॉन्च करने की योजना बना रही है। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) CNG (सीएनजी) पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने के लिए कमर कस रही है। टाटा मोटर्स अपने पहले सीएनजी व्हीकल्स - Tata Tiago CNG (टाटा टियागो सीएनजी) और Tata Tigor CNG (टाटा टिगोर सीएनजी) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 
Trending Videos
Tata Tiago CNG Tata Tigor CNG bookings open Tata Motors to launch CNG vehicles soon
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors
आधिकारिक टीजर हुआ जारी
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले आधिकारिक तौर पर Tata Tiago CNG (टाटा टियागो सीएनजी) का एक टीजर जारी किया है। Tata Tiago CNG इस महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत में चुनिंदा टाटा मोटर्स डीलरशिप पर इसके लिए अनौपचारिक बुकिंग पहले से ही चालू है। 
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tiago CNG Tata Tigor CNG bookings open Tata Motors to launch CNG vehicles soon
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors
बुकिंग राशि
टाटा मोटर्स ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए साल की पूर्व संध्या पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें टियागो सीएनजी के लॉन्च की ओर इशारा किया गया है। लॉन्च होने पर, टियागो का नया सीएनजी वर्जन टाटा मोटर्स की पहली सीएनजी कार होगी। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में डीलरशिप सूत्रों का कहना है कि इसकी प्री-बुकिंग पिछले साल अक्तूबर से ही जारी है। अलग-अलग डीलरशिप 11,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की रिफंडेबल टोकन राशि लेकर टियागो सीएनजी की प्री-बुकिंग कर रही हैं।
Tata Tiago CNG Tata Tigor CNG bookings open Tata Motors to launch CNG vehicles soon
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors
इंजन डिटेल्स
इस समय, टाटा टियागो में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह मोटर 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है। कार के अपकमिंग CNG वर्जन को इस 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का डी-ट्यून वर्जन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इंजन को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
Tata Tiago CNG Tata Tigor CNG bookings open Tata Motors to launch CNG vehicles soon
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors
लुक और डिजाइन
टेस्टिंग मॉडल की स्पॉय तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि CNG वेरिएंट का डिजाइन उनके स्टैंडर्ड ICE (इंटनल कंब्शन इंजन) मॉडल्स के फेसलिफ्टेड वर्जन के जैसा होगा। यानी डिजाइन या साइज के लिहाज से सीएनजी मॉडल में कोई बड़ा बदलाव देखे जाने की उम्मीद कम है। एक्सटीरियर लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL, फॉग लैंप, शार्क फिन एंटीना, LED स्टॉप लैंप, LED टेल लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। सीएनजी मॉडल के इंटीरियर की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि जैसा कि पहले बताया जा गया है, रेगुलर मॉडल से किसी भी बड़े अंतर की उम्मीद नहीं की जा रही है। कार में नए मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के फ्रंट ग्रिल में ट्राइ-एरो थीम मिलता है जो कार की पहचान है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed