{"_id":"684d5a71af1aad9d2e022b95","slug":"telangana-plans-to-install-50-dual-gun-dc-fast-charging-stations-for-electric-vehicles-2025-06-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV Charging Station: तेलंगाना में लगेंगे 50 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन, ईवी अपनाने वालों को मिलेगी राहत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Charging Station: तेलंगाना में लगेंगे 50 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन, ईवी अपनाने वालों को मिलेगी राहत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 14 Jun 2025 04:48 PM IST
सार
हैदराबाद समेत आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग भी तेज हो गई है।
विज्ञापन
EV Charging Stations
- फोटो : Freepik
हैदराबाद समेत आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग भी तेज हो गई है। ईवी यूजर्स को बेहतर सुविधा देने और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने का भरोसा बढ़ाने के लिए तेलंगाना रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TGREDCO) ने बड़ा कदम उठाया है।
Trending Videos
Electric Car
- फोटो : Freepik
तीन जिलों में लगेंगे 50 ड्यूल-गन डीसी फास्ट चार्जर
TGREDCO की योजना है कि हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेडकाल-मलकाजगिरी जिलों में कुल 50 ड्यूल-गन डीसी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएं। ये स्टेशन 60 किलोवॉट की क्षमता के होंगे, जो ईवी गाड़ियों को तेजी से चार्ज कर पाएंगे। इसका मकसद साफ-सुथरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम बढ़ावा देना और बढ़ते एयर व नॉइज पॉल्यूशन पर लगाम लगाना है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: भारत जापान के साथ रेयर अर्थ निर्यात समझौते की दोबारा करेगा समीक्षा, जानें क्यों लिया फैसला
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
TGREDCO की योजना है कि हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेडकाल-मलकाजगिरी जिलों में कुल 50 ड्यूल-गन डीसी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएं। ये स्टेशन 60 किलोवॉट की क्षमता के होंगे, जो ईवी गाड़ियों को तेजी से चार्ज कर पाएंगे। इसका मकसद साफ-सुथरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम बढ़ावा देना और बढ़ते एयर व नॉइज पॉल्यूशन पर लगाम लगाना है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: भारत जापान के साथ रेयर अर्थ निर्यात समझौते की दोबारा करेगा समीक्षा, जानें क्यों लिया फैसला
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Car Charging
- फोटो : Freepik
ईवी अपनाने की रफ्तार होगी तेज
इन फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की मदद से न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से चार्ज होंगी, बल्कि राज्य में ईवी का इकोसिस्टम भी मजबूत होगा। इससे लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का भरोसा बढ़ेगा और चार्जिंग की चिंता कम होगी।
यह भी पढ़ें - Ola: ओला ने पेश किया बिना कमीशन वाला मॉडल, जानें इस कदम से किसे होगा फायदा
यह भी पढ़ें - Bike Taxis: कर्नाटक में बाइक टैक्सियों को नहीं मिली राहत, सोमवार से बंद होंगी सेवाएं
इन फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की मदद से न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से चार्ज होंगी, बल्कि राज्य में ईवी का इकोसिस्टम भी मजबूत होगा। इससे लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का भरोसा बढ़ेगा और चार्जिंग की चिंता कम होगी।
यह भी पढ़ें - Ola: ओला ने पेश किया बिना कमीशन वाला मॉडल, जानें इस कदम से किसे होगा फायदा
यह भी पढ़ें - Bike Taxis: कर्नाटक में बाइक टैक्सियों को नहीं मिली राहत, सोमवार से बंद होंगी सेवाएं
Electric Car Charging
- फोटो : Freepik
संपूर्ण देखरेख और मेंटेनेंस की भी योजना
TGREDCO एक एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंपेगा कि वह इन चार्जिंग स्टेशनों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम संभाले। इस कॉन्ट्रैक्ट में पांच साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी, सालाना मेंटेनेंस और ऑन-साइट सपोर्ट भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें - Expressway: बंगलूरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, ऑटो और ट्रैक्टरों की एंट्री पर पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला
TGREDCO एक एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंपेगा कि वह इन चार्जिंग स्टेशनों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम संभाले। इस कॉन्ट्रैक्ट में पांच साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी, सालाना मेंटेनेंस और ऑन-साइट सपोर्ट भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें - Expressway: बंगलूरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, ऑटो और ट्रैक्टरों की एंट्री पर पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला
विज्ञापन
Electric Car Charging
- फोटो : Freepik
45 दिनों में पूरा होगा इंस्टॉलेशन
प्रोजेक्ट टाइमलाइन के मुताबिक, जिसे टेंडर मिलेगा, उसे वर्क ऑर्डर जारी होने के 45 दिनों के भीतर सभी चार्जिंग स्टेशन और उससे जुड़ी सारी एक्सेसरीज इंस्टॉल और टेस्ट करनी होंगी। TGREDCO, TGDISCOMs के साथ मिलकर हर लोकेशन पर पावर सप्लाई उपलब्ध कराएगा। पावर मिलने के बाद, एजेंसी को हर चार्जर की ऑन-बोर्ड टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सात दिनों में पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें - EV: डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द की कैलिफोर्निया की ऐतिहासिक इलेक्ट्रिक वाहन नीति, कानूनी टकराव की स्थिति हुई पैदा
प्रोजेक्ट टाइमलाइन के मुताबिक, जिसे टेंडर मिलेगा, उसे वर्क ऑर्डर जारी होने के 45 दिनों के भीतर सभी चार्जिंग स्टेशन और उससे जुड़ी सारी एक्सेसरीज इंस्टॉल और टेस्ट करनी होंगी। TGREDCO, TGDISCOMs के साथ मिलकर हर लोकेशन पर पावर सप्लाई उपलब्ध कराएगा। पावर मिलने के बाद, एजेंसी को हर चार्जर की ऑन-बोर्ड टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सात दिनों में पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें - EV: डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द की कैलिफोर्निया की ऐतिहासिक इलेक्ट्रिक वाहन नीति, कानूनी टकराव की स्थिति हुई पैदा