{"_id":"65538209e168df51dd07d777","slug":"tesla-cybertruck-consumers-won-t-be-able-to-sell-it-in-first-year-of-purchase-or-will-pay-hefty-50000-penalty-2023-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tesla Cybertruck: यदि साइबरट्रक खरीदने के सालभर के भीतर इसे बेचा, तो टेस्ला लगाएगी 50 हजार डॉलर का जुर्माना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla Cybertruck: यदि साइबरट्रक खरीदने के सालभर के भीतर इसे बेचा, तो टेस्ला लगाएगी 50 हजार डॉलर का जुर्माना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 14 Nov 2023 07:51 PM IST
विज्ञापन
Tesla CyberTruck
- फोटो : Social Media
Tesla Cybertruck (टेस्ला साइबरट्रक) दुनिया के ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है जिसका सबसे ज्यादा इंतजार किया गया है। मौलिक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक पिछले दशक के आखिर में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। और तब से यह दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन अभी तक उन लाखों खरीदारों तक नहीं पहुंच पाया है, जिन्होंने इस ईवी को बुक किया है। हालांकि, टेस्ला अब आखिरकार 30 नवंबर को साइबरट्रक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Trending Videos
Tesla CyberTruck
- फोटो : social Media
इस साल 30 नवंबर को टेस्ला साइबरट्रक के निर्धारित लॉन्च से पहले, ईवी निर्माता ने इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की बिक्री शर्तों का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि जो यूजर टेस्ला साइबरट्रक खरीदेंगे, वे इसे पहले वर्ष में नहीं बेच पाएंगे। क्योंकि इस ईवी के लिए वाहन निर्माता की बिक्री शर्तें ऐसा बताती हैं। यदि कोई ग्राहक खरीद के पहले वर्ष में ही अपना टेस्ला साइबरट्रक बेचता है, तो उसे इसके लिए वाहन निर्माता को 50,000 डॉलर (लगभग 41.5 लाख रुपये) का भारी जुर्माना देना होगा। क्योंकि इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tesla CyberTruck
- फोटो : Tesla
यह ईवी निर्माता की ओर से एक अनोखी शर्त के रूप में आया है। क्योंकि कोई भी अन्य वाहन निर्माता कंपनी, बंपर मांग वाले वाहन के लिए अपने ग्राहकों के साथ ऐसी कोई कॉन्ट्रैक्ट अवधि तय नहीं करती है। हालांकि, विदेशी कारों के सीमित उत्पादन के लिए ऐसे समझौते आम तौर पर सामान्य हैं।
Tesla CyberTruck
- फोटो : Tesla
टेस्ला साइबरट्रक ग्राहकों को पिकअप ट्रक खरीदते समय बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा। इस समझौते में कहा गया है कि खरीदार इलेक्ट्रिक ट्रक की डिलीवरी लेने के बाद कम से कम एक साल तक उसे दोबारा नहीं बेचने पर सहमत है। कुछ परिस्थितियों में, टेस्ला साइबरट्रक की रीसेल को स्वीकार कर लेगा। लेकिन उसके पास इनकार करने का हमेशा पहला अधिकार होगा। हालांकि, वाहन निर्माता ने यह लिस्ट नहीं किया है कि वे परिस्थितियां क्या हैं।
विज्ञापन
Ford F-150, Tesla CyberTruck
- फोटो : Twitter
इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने चेतावनी दी है कि पहले वर्ष में साइबरट्रक को दोबारा बेचने पर रीसेलर से 50,000 डॉलर की राशि या बिक्री या ट्रांसफर के लिए प्रतिफल के रूप में हासिल मूल्य, जो भी ज्यादा हो, की मांग की जा सकती है। ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि ईवी कंपनी साइबरट्रक के रीसेलर को कंपनी से भविष्य में कोई भी वाहन खरीदने से रोक सकती है।