{"_id":"687622875c5bcca59d02adaa","slug":"tesla-model-y-india-launch-booking-amount-price-delivery-date-cities-to-be-made-available-2025-07-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tesla Model Y: कहां करें बुकिंग, किन शहरों में मिलेगी कार, कब शुरू होगी डिलीवरी? जानें सभी सवालों के जवाब","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla Model Y: कहां करें बुकिंग, किन शहरों में मिलेगी कार, कब शुरू होगी डिलीवरी? जानें सभी सवालों के जवाब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 15 Jul 2025 03:12 PM IST
सार
Tesla Model Y India Launch: भारत में टेस्ला की पहली कार Model Y लॉन्च हो चुकी है। ऐसे में इस कार की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
विज्ञापन
1 of 5
टेस्ला मॉडल Y
- फोटो : Tesla
Link Copied
महीनों इंतजार के बाद टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Model Y को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने कार की बुकिंग (Tesla Model Y Booking) भी शुरू कर दी है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि टेस्ला की कार कैसे बुक होगी, इसकी डिलीवरी किन शहरों में शुरू होगी और बुकिंग के बाद यह कार कब मिलेगी। इस खबर में हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं।
Trending Videos
2 of 5
इन कंपनियों से होगा मुकाबला
- फोटो : Tesla
इन कंपनियों से होगा मुकाबला
भारत में टेस्ला मॉडल Y को करीब 60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत (Tesla Model Y Price) पर लॉन्च किया गया है। कीमत के मुताबिक यह कार मर्सिडीज और ऑडी के साथ-साथ किआ और बीवाईडी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी। भारत में यह कार टाटा, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसे अफोर्डेबल ईवी मेकर्स से मुकाबला नहीं करेगी। हालांकि, आने वाले समय में टेस्ला भारत में प्लांट लगाने पर भी विचार कर सकती है, जिससे कंपनी को कीमतें कम करने में सफलता मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
टेस्ला मॉडल
- फोटो : अमर उजाला
कैसे करें बुक
टेस्ला की Model Y कार को बुक करने के लिए आपको इसकी भारतीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां Order Now ऑप्शन में आप तीन शहरों (दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई) का ऑप्शन दिखेगा। शहर को चुनने के बाद आपको कार के वेरिएंट के अनुसार कीमत की जानकारी दिखाई देगी। यहां पर आप कुछ जानकारियों को भरने के बाद बुकिंग अमाउंट का भुगतान कर कार की बुकिंग कर सकते हैं।
4 of 5
इन शहरों में शरू हुई बुकिंग
- फोटो : Tesla
केवल इन शहरों के लोग कर सकेंगे बुकिंग
टेस्ला ने केवल मुंबई में डिलरशिप का उद्घाटन किया है। कंपनी शुरूआत में मार्केट को समझने का प्रयास कर रही है और ज्यादा शहरों में बुकिंग शुरू करने के बजाए कुछ चुनिंदा शहरों से ही बुकिंग एक्सेप्ट कर रही है। टेस्ला की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई से ही बुकिंग ले रही है। टेस्ला मॉडल Y को बुक करने के लिए आपको 22,220 रुपये चुकाने होंगे।
विज्ञापन
5 of 5
टेस्ला मॉडल Y
- फोटो : Tesla
कब मिलेगी डिलीवरी
Model Y को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें लॉन्ग रेंज RWD और लॉन्ग रेंज AWD शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज पर RWD वेरिएंट की रेंज 500 Km है, जबकि AWD मॉडल 622 Km की रेंज ऑफर करता है। अगर डिलीवरी की बात करें, तो जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल की तीसरी तिमाही में डिलीवरी (Tesla Model Y Delivery) शुरू कर सकती है, यानी आपको यह कार अगस्त-सितंबर से मिलने लगेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।