{"_id":"634a7d6126961c01423e199a","slug":"top-10-selling-cars-in-india-september-2022-top-10-cars-in-india-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 10 Cars: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें, जानें सितंबर में कौन किससे रही कितनी आगे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 10 Cars: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें, जानें सितंबर में कौन किससे रही कितनी आगे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 15 Oct 2022 03:33 PM IST
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) बिक्री के मामले में अग्रणी कार निर्माता बनी हुई है। वहीं Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) और Tata Motors (टाटा मोटर्स) के बीच दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बनने की होड़ मची हुई है। सितंबर 2022 में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में भी यह साफ झलक रहा है। टाटा और ह्यूंदै ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में मारुति की हिस्सेदारी को घटाकर सिर्फ 6 कर दिया है। हालांकि पिछले महीने बेची गई टॉप-10 कारों की सूची में अभी भी मारुति सुजुकी का दबदबा बरकरार है। यहां हम आपको सितंबर 2022 में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं।
Trending Videos
Maruti Suzuki Alto 800
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 के महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) की 24,844 यूनिट्स बेचीं। सितंबर 2021 में 12,143 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़ों की तुलना में यह 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। ऑल्टो अभी भी अपनी विश्वसनीयता और कम कीमत के कारण भारतीय बाजार में एक बहुत लोकप्रिय हैचबैक कार है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के एक न्यू जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 के महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) की 24,844 यूनिट्स बेचीं। सितंबर 2021 में 12,143 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़ों की तुलना में यह 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। ऑल्टो अभी भी अपनी विश्वसनीयता और कम कीमत के कारण भारतीय बाजार में एक बहुत लोकप्रिय हैचबैक कार है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के एक न्यू जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki WagonR Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) अभी भी एक व्यावहारिक टॉलबॉय हैचबैक है। जो साइज में कॉम्पैक्ट है और इसके साथ ही इसे चलाना भी काफी आसान है। निर्माता ने सितंबर 2022 के महीने में वैगनआर की 20,078 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस कार की 7,632 यूनिट्स बेचे गए थे। जो बिक्री में 163 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) अभी भी एक व्यावहारिक टॉलबॉय हैचबैक है। जो साइज में कॉम्पैक्ट है और इसके साथ ही इसे चलाना भी काफी आसान है। निर्माता ने सितंबर 2022 के महीने में वैगनआर की 20,078 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस कार की 7,632 यूनिट्स बेचे गए थे। जो बिक्री में 163 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट आ रही थी लेकिन कार के न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ बिक्री के आंकड़े बेहतर हुए हैं। यह इस समय भारतीय बाजार में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है। पिछले साल सितंबर में बिक्री के आंकड़े 8,077 यूनिट्स थे। इस साल, संख्या बढ़कर 19,369 यूनिट्स हो गई है। यानी बिक्री में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट आ रही थी लेकिन कार के न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ बिक्री के आंकड़े बेहतर हुए हैं। यह इस समय भारतीय बाजार में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है। पिछले साल सितंबर में बिक्री के आंकड़े 8,077 यूनिट्स थे। इस साल, संख्या बढ़कर 19,369 यूनिट्स हो गई है। यानी बिक्री में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) इस समय भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स बेचीं। जबिक पिछले साल कंपनी ब्रेजा की सिर्फ 1,874 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। बिक्री के आंकड़ों से साफ नजर आ रहा है कि न्यू जेनरेशन ब्रेजा को भारतीय बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) इस समय भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स बेचीं। जबिक पिछले साल कंपनी ब्रेजा की सिर्फ 1,874 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। बिक्री के आंकड़ों से साफ नजर आ रहा है कि न्यू जेनरेशन ब्रेजा को भारतीय बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।