सब्सक्राइब करें

Turbo Petrol Engine Cars: दमदार प्रदर्शन की है तलाश, तो ये हैं टर्बो पेट्रोल इंजन वाली टॉप-5 सबसे सस्ती कारें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 02 Jan 2025 06:59 PM IST
सार

जो खरीदार अच्छे ईंधन दक्षता वाले इंजन से दमदार प्रदर्शन की तलाश में हैं, वे टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प चुन सकते हैं। यहां पांच सबसे सस्ती कारों की सूची दी गई है, जिन्हें खरीदार टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों को चुनते समय देख सकते हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इन सभी कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। 

विज्ञापन
Top 5 affordable turbo petrol engine cars in india
Renault Kiger - फोटो : Renault
जो खरीदार अच्छे ईंधन दक्षता वाले इंजन से दमदार प्रदर्शन की तलाश में हैं, वे टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प चुन सकते हैं। बाजार में ज्यादातर कारें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, किफायती परफॉर्मेंस और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली सबसे किफायती कार निसान मैग्नाइट है, जिसमें 1.0-लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है।


यहां पांच सबसे सस्ती कारों की सूची दी गई है, जिन्हें खरीदार टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों को चुनते समय देख सकते हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इन सभी कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। 
Trending Videos
Top 5 affordable turbo petrol engine cars in india
Maruti Suzuki Fronx SUV - फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Fronx
इस सूची में अगली कार है Maruti suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स)। इस कार में 1.0-लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 BHP का पावर और 147 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के डेल्टा+ वेरिएंट से इस इंजन को पेश करती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Top 5 affordable turbo petrol engine cars in india
Nissan Magnite 2024 - फोटो : Nissan
Nissan Magnite
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) सबसे सस्ती कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 1.0-लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है।  यह इंजन 110 BHP का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। निसान मैग्नाइट टर्बो पेट्रोल इंजन इसके N-Connecta वेरिएंट से उपलब्ध है। 
Top 5 affordable turbo petrol engine cars in india
Renault Kiger - फोटो : Renault
Renault Kiger
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कारों की सूची में अगली कार है Renault Kiger (रेनो काइगर)। यह निसान मैग्निट के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है। रेनो काइगर में वही 1.0-लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 BHP का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी काइगर के RXT(O) वेरिएंट से टर्बो पेट्रोल इंजन पेश करती है। 
विज्ञापन
Top 5 affordable turbo petrol engine cars in india
Tata Altroz Racer - फोटो : Tata Motors
Tata Altroz Racer
टर्बो पेट्रोल इंजन वाली सबसे किफायती कारों की सूची में अगली कार जिसे खरीदार देख सकते हैं, वह है Tata Altroz Racer (टाटा अल्ट्रोज रेसर)। इसमें 1.2-लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 120 BHP का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे तीन वेरिएंट में पेश करती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed