{"_id":"6889f4623b48b7bfaf0238cc","slug":"top-5-safest-cars-in-india-2025-with-global-ncap-safety-ratings-2025-07-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Safest Cars in India: भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें, क्या आपकी कार इस लिस्ट में है?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 5 Safest Cars in India: भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें, क्या आपकी कार इस लिस्ट में है?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 30 Jul 2025 04:00 PM IST
सार
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर और सरकार की नीतियों ने पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काफी प्रगति की है। हम आपको बता रहे हैं भारत की टॉप-5 सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में। इनमें एसयूवी से लेकर सेडान तक शामिल हैं। जानें क्या आपकी कार इस लिस्ट में शामिल है।
विज्ञापन
Car Crash Test
- फोटो : Global NCAP
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर और सरकार की नीतियों ने पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काफी प्रगति की है। खास बात यह है कि 2014 में Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) ने #SaferCarsForIndia (भारत के लिए सुरक्षित कारें) नाम से एक अभियान शुरू किया था। इसका मकसद था क्रैश टेस्टिंग के जरिए भारत में सुरक्षित गाड़ियों को बढ़ावा देना। इसी आधार पर हम आपको बता रहे हैं भारत की टॉप-5 सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में। इनमें एसयूवी से लेकर सेडान तक शामिल हैं। जानें क्या आपकी कार इस लिस्ट में शामिल है।
Trending Videos
Tata Safari
- फोटो : Tata Motors
टाटा सफारी / हैरियर - 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा मोटर्स की दो फुल-साइज एसयूवी सफारी और हैरियर भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से हैं। दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इन्हें 34 में से 33.05 अंक मिले और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल हुए। इन एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - EV Battery: टेस्ला ने एलजीईएस के साथ किया 4.3 अरब डॉलर का बैटरी सौदा, चीन पर निर्भरता कम करने का लक्ष्य
टाटा मोटर्स की दो फुल-साइज एसयूवी सफारी और हैरियर भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से हैं। दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इन्हें 34 में से 33.05 अंक मिले और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल हुए। इन एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - EV Battery: टेस्ला ने एलजीईएस के साथ किया 4.3 अरब डॉलर का बैटरी सौदा, चीन पर निर्भरता कम करने का लक्ष्य
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Magnite
- फोटो : Nissan Motor India
निसान मैग्नाइट - 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
निसान ने मैग्नाइट के जरिए सबको चौंका दिया। पहले मॉडल को सिर्फ 2 स्टार मिले थे क्योंकि उसमें सिर्फ दो एयरबैग थे। फिर अपडेटेड वर्जन को 4 स्टार और अब लेटेस्ट वर्जन ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 32.31 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 33.64 अंक मिले। नई मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Bengaluru-Chennai Expressway: बंगलूरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर नए टोल रेट का एलान, जानें कितना देना होगा शुल्क
निसान ने मैग्नाइट के जरिए सबको चौंका दिया। पहले मॉडल को सिर्फ 2 स्टार मिले थे क्योंकि उसमें सिर्फ दो एयरबैग थे। फिर अपडेटेड वर्जन को 4 स्टार और अब लेटेस्ट वर्जन ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 32.31 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 33.64 अंक मिले। नई मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Bengaluru-Chennai Expressway: बंगलूरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर नए टोल रेट का एलान, जानें कितना देना होगा शुल्क
2025 Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
टाटा नेक्सन - 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
2018 से ही टाटा नेक्सन ने 5 स्टार सेफ्टी का दर्जा बनाए रखा है। यह भारत की सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 32.22/34 और चाइल्ड सेफ्टी में 44.92/49 स्कोर मिला। इसमें भी 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Traffic Offences: दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की जानकारी देकर कमाएं 50,000 रुपये तक, जानें कैसे
2018 से ही टाटा नेक्सन ने 5 स्टार सेफ्टी का दर्जा बनाए रखा है। यह भारत की सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 32.22/34 और चाइल्ड सेफ्टी में 44.92/49 स्कोर मिला। इसमें भी 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Traffic Offences: दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की जानकारी देकर कमाएं 50,000 रुपये तक, जानें कैसे
विज्ञापन
Car Crash Test
- फोटो : Global NCAP
स्कोडा स्लाविया / फॉक्सवैगन वर्टस - 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
इन दोनों सेडान कारों ने भी सेफ्टी के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। एडल्ट सेफ्टी में इन्हें 34 में से 29.71 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 अंक मिले हैं। दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग्स, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, ऑटो हिल होल्ड और सभी पांच सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - EV Subsidy: ईवी, हाइब्रिड या पेट्रोल-डीजल? वाहन उत्सर्जन पर बहस के बीच नीति आयोग कर रहा है सबसे साफ तकनीक की जांच
इन दोनों सेडान कारों ने भी सेफ्टी के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। एडल्ट सेफ्टी में इन्हें 34 में से 29.71 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 अंक मिले हैं। दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग्स, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, ऑटो हिल होल्ड और सभी पांच सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - EV Subsidy: ईवी, हाइब्रिड या पेट्रोल-डीजल? वाहन उत्सर्जन पर बहस के बीच नीति आयोग कर रहा है सबसे साफ तकनीक की जांच