सब्सक्राइब करें

Hero Glamour X से लेकर Bajaj Pulsar N125 तक: 1 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप-5 शानदार 125cc बाइक्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 24 Aug 2025 12:33 PM IST
सार

Top 5 Bikes Under Rs 1 Lakh: भारत में 125cc सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस श्रेणी में हीरो, बजाज, होंडा और टीवीएस जैसी कंपनियां किफायती कीमत पर स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड बाइक्स पेश करती हैं। जानिए टॉप 5 बाइक्स के बारे में जो 1 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं।

विज्ञापन
top five 125cc bikes under 1 lakh hero glamour x bajaj pulsar n125 honda sp125
1 लाख की कीमत में आने वाली 5 बाइक्स - फोटो : TVS Motors
भारत का 125cc बाइक सेगमेंट अब बेहद प्रतिस्पर्धी हो चुका है। हीरो ने हाल ही में Glamour X 125 लॉन्च की है, जो देश की पहली कम्यूटर बाइक है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। यह बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। बाजार में बजाज, होंडा और टीवीएस की भी 125cc सेगमेंट में मजबूज पकड़ है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली 5 ऐसी बाइक्स के बारे में जो 1 लाख रुपये की कीमत में आती हैं।
Trending Videos
top five 125cc bikes under 1 lakh hero glamour x bajaj pulsar n125 honda sp125
Hero Glamour X - फोटो : Hero MotoCorp
1. Hero Glamour X 125
हीरो की नई ग्लैमर X 125 बाइक को राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह देश की पहली 125cc कम्यूटर बाइक है जिसमें क्रूज कंट्रोल और 3 राइड मोड्स (इको, रोड, पावर) मिलते हैं। इसमें एलसीडी डिस्प्ले (ब्लूटूथ के साथ), पैनिक ब्रेक अलर्ट, LED लाइटिंग और 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसका 125cc Sprint-EBT इंजन 11.4bhp पावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक आपको 60-65 kmpl की माइलेज आसानी से दे सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
top five 125cc bikes under 1 lakh hero glamour x bajaj pulsar n125 honda sp125
Hero Xtreme 125R - फोटो : Hero MotoCorp
2. Hero Xtreme 125R
इस बाइक में वही Sprint-EBT इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें राइड मोड्स नहीं मिलते हैं। यह 17-इंच व्हील्स और रिवर्स LCD डिस्प्ले के साथ आती है, हालांकि इसमें ब्लूटूथ की सुविधा नहीं है। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस (180mm) और सिंगल-चैनल ABS इसकी खासियत है। कंपनी इस बाइक में 66 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है।
 
top five 125cc bikes under 1 lakh hero glamour x bajaj pulsar n125 honda sp125
TVS Raider - फोटो : TVS Motors
3. TVS Raider 125
टीवीएस की यह बाइक 6 वेरिएंट्स में आती है। इसमें पावर और इको जैसे दो राइड मोड्स मिलते हैं। अगर फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LCD पैनल, साइलेंट स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक के आईगो वेरिएंट में बूस्ट फंक्शन भी मिलता है। बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है जो 11.2bhp की पावर और 11.75Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
विज्ञापन
top five 125cc bikes under 1 lakh hero glamour x bajaj pulsar n125 honda sp125
2025 Honda SP125 - फोटो : HMSI
4. Honda SP125
होंडा SP125 में 123.94cc का इंजन दिया गया है जो 10.7bhp पावर और 10.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED हेडलैंप, ब्लूटूथ TFT डिस्प्ले, Honda RoadSync एप, आइडल स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed