{"_id":"5cda92a1bdec22076357a371","slug":"tork-motors-to-launch-new-tork-t6x-electric-bike-by-year-end-mileage-100-km","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"100 किलोमीटर की माइलेज देगी ये देसी बाइक, भूल जाओगे पेट्रोल की टेंशन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
100 किलोमीटर की माइलेज देगी ये देसी बाइक, भूल जाओगे पेट्रोल की टेंशन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 14 May 2019 04:44 PM IST
विज्ञापन
1 of 3
Tork motors
Link Copied
पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कंपनी टॉर्क मोटर्स अपनी पहली फुली-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Tork T6X को इस साल दिसम्बर तक भारत में लांच करने की तैयारी में है। लांच के बाद ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। बाइक की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। इस बाइक का एक टीजर भी जारी किया है जिसमें बाइक तेजी से एक अंडरपास से गुजरती हुई नजर आ रही है। इस बाइक की खूबी इसकी माइलेज है। आइये जानते हैं इस देसी बाइक में क्या कुछ खास और नया होगा।
Trending Videos
100 किलोमीटर की माइलेज मिलेगी
2 of 3
Tork motors
इस मोटरसाइकिल में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है। इसमें 72Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। जो 8 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 100kmph है और सिंगल चार्ज में यह 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इतना ही नहीं एक घंटे में यह 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। बाइक को फुल चार्ज होने में चार यूनिट बिजली की जरूरत होगी। बाइक का वजन है 130 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि 20 रुपये में यह मोटरसाइकिल 75 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेगी। इस मोटरसाइकिल की संभावित कीमत 1.25 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुक्स और फीचर्स
3 of 3
Tork motors
Tork T6X का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। यह आम इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में ज्यादा अच्छी नज़र आती है । बात फीचर्स की करें तो इसमें टीएफटी डिजिटल स्क्रीन, नेविगेशन, मोबाइल चार्जर, स्मार्टफोन ऐप सपॉर्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, यूटिलिटी बॉक्स, जिओ फेंसिंग और एलईडी डीआरएल जैसे कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। बेहतर ब्रेकिंग के लिये इसके फ्रंट में 267 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क्र दिया गया है। बाइक एबीएस से भी लैस होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।