सब्सक्राइब करें

Toyota Innova HyCross: टोयोटा हाइक्रॉस MPV की डिलीवरी शुरू, एक साल तक पहुंचा हाइब्रिड वैरिएंट का वेटिंग पीरियड

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 30 Jan 2023 12:00 PM IST
विज्ञापन
Toyota Innova HyCross Delivery Starts Know Waiting Period Price Features Specs News in Hindi
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने दिसंबर 2022 में अपनी बहुप्रतीक्षित मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) Toyota Innova Hycross MPV (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है। अब टोयोटा ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। अगर आप इनोवा की इस एमपीवी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। यहां हम आपको इस कार के वेटिंग पीरियड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात रहे हैं। 
Trending Videos
Toyota Innova HyCross Delivery Starts Know Waiting Period Price Features Specs News in Hindi
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota
वैरिएंट्स और कीमत
Toyota Innova HyCross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाएगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। भारत में इनोवा हाइक्रॉस को कुल 5 वैरिएंट्स - G, GX, VX, ZX और ZX (O) में पेश किया गया है। सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरिएंट्स - ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध है। VX वैरिएंट 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है। वहीं पेट्रोल वर्जन दो ट्रिम्स- G और GX में उपलब्ध है, जिसमें दोनों वर्जन में 7-सीटर और 8-सीटर का ऑप्शन है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Innova HyCross Delivery Starts Know Waiting Period Price Features Specs News in Hindi
Toyota Innova Hycross Auto Expo 2023 - फोटो : Toyota
वेटिंग पीरियड
कंपनी के मुताबिक पिछले साल कीमतों के एलान से पहले ही इस एमपीवी के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग दर्ज की गई थी। यह अनुमान लगाया गया था कि कुछ जगहों पर वेटिंग पीरियड पहले से ही 6 महीने तक थी। अब, लॉन्च के लगभग एक महीने के बाद, इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 12 महीने तक पहुंच गया है।

नया प्लेटफॉर्म
Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है। टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है। 
Toyota Innova HyCross Delivery Starts Know Waiting Period Price Features Specs News in Hindi
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota
इंजन पावर
नई Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में बेचा जाएगा। नई इनोवा हाइक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर के साथ 5वीं पीढ़ी के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है जिसमें 4 सिलेंडर गैसोलिन इंजन और ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम 137 केडब्ल्यू (186 पीएस) का अधिकतम पावर आउटपुट देता है, जो तेजी से एक्सीलरेशन देता है और सेगमेंट माइलेज में बेस्ट है। यह वाहन टीएनजीए 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलिन इंजन के विकल्प के साथ आता है जो 128 केडब्ल्यू (174 पीएस) का आउटपुट देने वाले चुनिंदा ग्रेड में डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी से जुड़ा है। 
विज्ञापन
Toyota Innova HyCross Delivery Starts Know Waiting Period Price Features Specs News in Hindi
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota
सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा ने हाइक्रॉस को बहुत सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है। नई इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस (टीएसएस) जिसे भारत में पहली बार टोयोटा वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने और सभी ग्राहकों को मन की शांति प्रदान करने के लिए पेश किया गया है। सुरक्षा पैकेज में डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल (डीआरसीसी), लेन ट्रेस असिस्ट (एलटीए), ऑटो हाई बीम (एएचबी), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) सिस्टम, प्री-कोलिजन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। अन्य फीचर्स में 6 एसआरएस एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डायनेमिक बैक गाइड के साथ एक पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed