
{"_id":"642fff2bc4146e7243034d01","slug":"toyota-kirloskar-motor-temporarily-halts-booking-of-some-variants-of-innova-hycross-2023-04-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इन वैरिएंट्स की बुकिंग रोकी गई, कंपनी ने बताई यह वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इन वैरिएंट्स की बुकिंग रोकी गई, कंपनी ने बताई यह वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 07 Apr 2023 05:05 PM IST
विज्ञापन

Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने हॉल ही में लॉन्च की गई अपनी नई Innova Hycross (इनोवा हाईक्रॉस) के कुछ वैरिएंट्स के लिए बुकिंग रोकने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एलान किया कि वह 8 अप्रैल 2023 से इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एंड वेरिएंट्स - ZX और ZX (O) की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक रही है।

Trending Videos

Toyota Innova Hycross Auto Expo 2023
- फोटो : Toyota
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "इनोवा हाईक्रॉस को हाल ही में नवंबर 2022 के दौरान एक एमपीवी की विशालता के साथ एक एसयूवी के अनुपात और संतुलन की मांग करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्च किया गया था। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वैरिएंट [SHEV] के साथ-साथ गैसोलीन वैरिएंट दोनों में उपलब्ध इनोवा हाईक्रॉस अपने ग्लैमर कोशेंट, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, आराम, सेफ्टी फीचर्स और ड्राइव करने के लिए रोमांच के कारण हर मौके के लिए है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने इनोवा हाइक्रॉस को इसके लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर इसके सभी वैरिएंट में शानदार प्रतिक्रिया दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
कंपनी ने बयान में आगे कहा, "हालांकि, आपूर्ति से जुड़ी हुई चुनौतियों के कारण, हमें 8 अप्रैल 2023 से सिर्फ इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एंड ग्रेड यानी ZX और ZX (O) के लिए बुकिंग के अस्थायी रोक का एलान करने पर गहरा अफसोस है। इनोवा हाईक्रॉस केअन्य ग्रेड हाइब्रिड और पेट्रोल दोनों की बुकिंग जारी रहेंगी। हम इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग जल्द से जल्द उक्त वैरिएंट के लिए फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
नया प्लेटफॉर्म
Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है। टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है।
Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है। टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है।
विज्ञापन

Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
इंजन पावर
नई Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध है। नई इनोवा हाइक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर के साथ 5वीं पीढ़ी के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है जिसमें 4 सिलेंडर गैसोलिन इंजन और ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम 137 केडब्ल्यू (186 पीएस) का अधिकतम पावर आउटपुट देता है, जो तेजी से एक्सीलरेशन देता है और सेगमेंट माइलेज में बेस्ट है। यह वाहन टीएनजीए 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलिन इंजन के विकल्प के साथ आता है जो 128 केडब्ल्यू (174 पीएस) का आउटपुट देने वाले चुनिंदा ग्रेड में डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी से जुड़ा है।
नई Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध है। नई इनोवा हाइक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर के साथ 5वीं पीढ़ी के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है जिसमें 4 सिलेंडर गैसोलिन इंजन और ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम 137 केडब्ल्यू (186 पीएस) का अधिकतम पावर आउटपुट देता है, जो तेजी से एक्सीलरेशन देता है और सेगमेंट माइलेज में बेस्ट है। यह वाहन टीएनजीए 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलिन इंजन के विकल्प के साथ आता है जो 128 केडब्ल्यू (174 पीएस) का आउटपुट देने वाले चुनिंदा ग्रेड में डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी से जुड़ा है।