सब्सक्राइब करें

Toyota Fortuner Flex Fuel: फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई पेश, क्या भारत में होगी लॉन्च?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 14 Aug 2023 05:40 PM IST
विज्ञापन
Toyota Motor introduces Toyota Fortuner with flex-fuel engine Know Details
Toyota Fortuner Flex Fuel - फोटो : Toyota
Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने चल रहे गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Fortuner (फॉर्च्यूनर) का फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन पेश किया है। कार निर्माता ने पिछले हफ्ते शो में सफेद और हरे रंग के एक्सटीरियर कलर टोन में एसयूवी का प्रदर्शन किया। यह फॉर्च्यूनर एसयूवी जिसका नाम Fortuner Flexy Fuel E-100 (फॉर्च्यूनर फ्लेक्सी फ्यूल ई-100) है, एक फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से लैस है जो पूरी तरह से बायोएथेनॉल ईंधन पर चल सकता है। भारत में टोयोटा मोटर फॉर्च्यूनर एसयूवी को सिर्फ डीजल पावरट्रेन के साथ पेश करती है।
loader
Trending Videos
Toyota Motor introduces Toyota Fortuner with flex-fuel engine Know Details
Toyota Fortuner Flex Fuel - फोटो : Toyota
इंजन और पावर
फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7-लीटर DOHC डुअल वीवीटी-आई चार सिलेंडर पेट्रोल यूनिट के साथ आती है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 161 bhp का पावर और 243 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी सिर्फ 2.8-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर के साथ आती है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ी है। यह इंजन 204 PS का पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। लुक के मामले में फॉर्च्यूनर एसयूवी काफी हद तक इस समय वैश्विक स्तर पर बिक्री पर मौजूद मॉडलों के जैसी ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Motor introduces Toyota Fortuner with flex-fuel engine Know Details
Nitin Gadkari unveils Toyota Corolla Altis FFV-SHEV - फोटो : Toyota
हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा
टोयोटा मोटर उन कार निर्माताओं में से है जो हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वैकल्पिक ईंधन पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। भारत में कार निर्माता ने हाल ही में पहला फ्लेक्स-फ्यूल आधारित मॉडल Corolla Altis (कोरोला एल्टिस) पेश किया है। जापानी ऑटो दिग्गज वाहन प्रदूषण को कम करने और हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर स्थायी हरित बदलाव के लिए वैकल्पिक ईंधन के लिए केंद्र के प्रयास का हिस्सा है।
Toyota Motor introduces Toyota Fortuner with flex-fuel engine Know Details
Corolla Altis - फोटो : Toyota
कोरोला एल्टिस
कोरोला एल्टिस एक फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से लैस है जो पेट्रोल, इथेनॉल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी आती है। इसमें 1.8-लीटर इथेनॉल तैयार पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है। यह ऐसे ईंधन पर चलने में सक्षम होगा जिसमें 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक इथेनॉल-मिश्रण होगा। फ्लेक्स इंजन 75.3 किलोवाट का पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार 1.3 kWh हाइब्रिड बैटरी पैक से भी लैस है और इलेक्ट्रिक मोटर 53.7 किलोवाट का आउटपुट और 162.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी हाइब्रिड ट्रांसएक्सल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है।
विज्ञापन
Toyota Motor introduces Toyota Fortuner with flex-fuel engine Know Details
Toyota Fortuner Flex Fuel - फोटो : Toyota
टोयोटा फॉर्च्यूनर फ्लेक्सी फ्यूल: भारत में कब होगी लॉन्च
सरकार द्वारा स्वच्छ गतिशीलता की दिशा में जोर देने के साथ, टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल लाइनअप एक स्वागत योग्य कदम होगी। इसके अलावा, फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी एसयूवी लंबे समय से अपनी उच्च ईंधन खपत वाली प्रकृति के कारण चर्चा में रही हैं। एक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी डीजल से चलने वाली एसयूवी को ताजी हवा का झोंका प्रदान कर सकती है। इसलिए, भविष्य में किसी समय इस फ्लेक्स फ्यूल फॉर्च्यूनर के भारतीय बाजार तक पहुंचने की ज्यादा संभावना है। क्या यह भारत में लॉन्च होगी और कब तक लॉन्च होगी, इस बारे में  टोयोटा को ही एलान करना है। फिलहाल, कार निर्माता फॉर्च्यूनर का एक न्यू-जेनरेशन मॉडल विकसित कर रहा है, जिसे अगले साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed