{"_id":"64341324ee7a776293087787","slug":"toyota-urban-cruiser-hyryder-waiting-period-toyota-car-waiting-period-in-india-2023-04-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Car Waiting: खरीदनी है टोयोटा की कार, तो जान लीजिए वेटिंग पीरियड, कर पाएंगे इतना इंतजार?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Car Waiting: खरीदनी है टोयोटा की कार, तो जान लीजिए वेटिंग पीरियड, कर पाएंगे इतना इंतजार?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 10 Apr 2023 07:16 PM IST
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
Toyota (टोयोटा) ने सितंबर 2022 में देश में अपनी मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाईराइडर) लॉन्च की थी। इसके बाद टोयोटा ने जनवरी 2023 में नई Innova Hycross MPV (इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी) पेश की थी। दोनों मॉडल पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आते हैं। सुजुकी के Global-C प्लेटफॉर्म पर आधारित, Toyota Hyryder SUV सुजुकी के CNG पावरट्रेन के साथ भी आती है।
Trending Videos
Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
भारतीय बाजार में दोनों मॉडल्स की हाई डिमांड बनी हुई है। अगर आप इन दोनों में से कोई भी कार खरीदना चाहते हैं तो इनकी डिलीवरी के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इनका बहुत लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। Innova Hycross के बारे में दावा किया जाता है कि इसका वेटिंग पीरियड लगभग 26 महीने (2 साल से ज्यादा) है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Innova Crysta
- फोटो : Toyota
वहीं, दूसरी तरफ Toyota Urban Cruiser Hyryder का वेटिंग पीरियड लगभग 20 महीने है। एसयूवी के पेट्रोल वर्जन का वेटिंग पीरियड सात महीने तक है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड बुकिंग के दिन से 20 महीने तक है। टोयोटा की हाल ही में लॉन्च हुई Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) डीजल पर भी लगभग 16 हफ्ते (4 महीने) का लंबा वेटिंग पीरियड है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Social Media
Toyota Hyryder का हाइब्रिड वर्जन 1.5-लीटर 3-सिलेंडर TNGA एटकिन्सन साइकिल इंजन द्वारा संचालित है जो 92bhp का पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। इलेक्ट्रिक मोटर को 79bhp का पावर और 141Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और कंबाइंड पावर आउटपुट 114bhp है। इसमें 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है। दावा किया जाता है कि यह 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
रेगुलर वर्जन में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 103PS का पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। टॉप-स्पेक मैनुअल वर्जन में AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम भी मिलता है। हाईराइडर में मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि AWD वर्जन में 19.38 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।