सब्सक्राइब करें

2022 Triumph Tiger 1200: ट्रायम्फ ने पेश की एडवेंचर बाइक्स की नई टाइगर 1200 रेंज, जानें खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 07 Dec 2021 07:12 PM IST
विज्ञापन
Triumph Motorcycles unveils new Tiger 1200 range of adventure bikes Tiger 1200 GT range Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro and Tiger 1200 GT Explorer
Triumph Tiger 1200 - फोटो : Triumph Motorcycles
Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) ने मंगलवार को अपनी नई Tiger 1200 रेंज की एडवेंचर बाइक्स को पेश किया है। नई टाइगर 1200 रेंज में Tiger 1200 GT (टाइगर 1200 जीटी) और Tiger 1200 Rally (टाइगर 1200 रैली) एडवेंचर बाइक्स (ADV) शामिल हैं। Tiger 1200 GT रेंज में तीन मॉडल शामिल हैं - Tiger 1200 GT (टाइगर 1200 जीटी), Tiger 1200 GT Pro (टाइगर 1200 जीटी प्रो), और Tiger 1200 GT Explorer (टाइगर 1200 जीटी एक्सप्लोरर)।


GT, जैसा कि नाम से पता चलता है, रैली ट्रिम के मुकाबले रोड के लिहाज से डिजाइन की गई है। इसमें 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर कास्ट एल्युमीनियम व्हील मिलते हैं। बाइक के नए टाइगर 1200 रैली परिवार में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स का कॉम्बिनेशन मिलता है। यह दो वैरिएंट में आता है - टाइगर 1200 रैली प्रो (20 लीटर टैंक) और टाइगर 1200 रैली एक्सप्लोरर (30 लीटर टैंक)।
Trending Videos
Triumph Motorcycles unveils new Tiger 1200 range of adventure bikes Tiger 1200 GT range Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro and Tiger 1200 GT Explorer
Triumph Tiger 1200 - फोटो : Triumph Motorcycles
इंजन और पावर
नई टाइगर 1200 में एक नया 1160cc इंजन मिलता है जो ट्रायम्फ के अनुसार पिछले इंजन की तुलना में एक बड़ा कदम है। इस इंजन को 9,000rpm पर 150PS की अधिकतम शक्ति देने के लिए ट्यून किया गया है, जो कि पिछले-जेनरेशन मॉडल से 9PS ज्यादा है। इस आउटपुट पर, यह अपने क्लास में सबसे पावरफुल शाफ्ट ड्राइव मोटरसाइकिल बन गई है। इसके साथ ही इसका, ओवरऑल टॉर्क आउटपुट 7,000rpm पर 130Nm है, जो पिछले-जेनरेशन मॉडल की तुलना में 8Nm ज्यादा है।

कंपनी का कहना है कि उसने ज्यादा पावर आउटपुट देने के लिए इंजन को पूरी तरह से रीमास्टर किया है। बोर और स्ट्रोक से लेकर क्रैंक, सिलेंडर हेड, गियरबॉक्स, क्लच, शाफ्ट ड्राइव और बेवल बॉक्स तक सब कुछ नया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Triumph Motorcycles unveils new Tiger 1200 range of adventure bikes Tiger 1200 GT range Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro and Tiger 1200 GT Explorer
Triumph Tiger 1200 - फोटो : Triumph Motorcycles
फीचर्स
नई टाइगर 1200 की प्रमुख विशेषताओं में से एक ऑल न्यू ट्रायम्फ ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम का इस्तेमाल है जिसे कंपनी ने कॉन्टिनेंटल के साथ साझेदारी में विकसित किया है। यह सिर्फ जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर वेरिएंट तक ही सीमित है। 

बाइक के अन्य मुख्य आकर्षण में एक ऑल-न्यू शोआ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट, आईएमयू के साथ ऑप्टिमाइज्ड कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड, इग्निशन के साथ कीलेस सिस्टम, स्टीयरिंग लॉक और फ्यूल कैप, डीआरएल के साथ नई एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
Triumph Motorcycles unveils new Tiger 1200 range of adventure bikes Tiger 1200 GT range Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro and Tiger 1200 GT Explorer
Triumph Tiger 1200 - फोटो : Triumph Motorcycles
इसके साथ ही अन्य फीचर्स में प्लस एडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स (जीटी पर उपलब्ध नहीं), ट्रायम्फ शिफ्ट असिस्ट (जीटी को छोड़कर सभी में स्टैंडर्ड), हीटेड ग्रिप्स और सीटें (सिर्फ जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर पर हीटेड सीट्स स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (सिर्फ जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर में स्टैंडर्ड) और हिल होल्ड (जीटी पर उपलब्ध नहीं) मिलते हैं।
विज्ञापन
Triumph Motorcycles unveils new Tiger 1200 range of adventure bikes Tiger 1200 GT range Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro and Tiger 1200 GT Explorer
Triumph Tiger 1200 - फोटो : Triumph Motorcycles
कलर ऑप्शन
टाइगर 1200 रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर को तीन रंगों- स्नोडोनिया व्हाइट, सेफायर ब्लैक और मैट खाकी में पेश किया गया है। जबकि टाइगर 1200 जीटी प्रो और जीटी एक्सप्लोरर स्नोडोनिया व्हाइट, सैफायर ब्लैक और ल्यूसर्न ब्लू कलर ऑप्शन में आते हैं। टाइगर 1200 जीटी को सिर्फ स्नोडोनिया व्हाइट कलर स्कीम में उपलब्ध कराया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed